अगर आप Max Hospitals में इलाज का सोच रहे हैं और आपको लगता है कि आपका Health Insurance काम आएगा, तो ज़रा रुकिए! अब चार बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों — Star Health, Niva Bupa, CARE Health और Tata AIG — ने Max Hospitals के साथ cashless claim सुविधा सस्पेंड कर दी है। Star Health और Niva Bupa ने पहले ही देशभर के 22 Max Hospitals में अपनी cashless services बंद कर दी थीं। अब Tata AIG ने भी 10 सितंबर 2025 से यही कदम उठाया है। CARE Health की सुविधा केवल Delhi-NCR के Max Hospitals में सस्पेंड हुई है| Max Hospitals का कहना है कि इंश्योरेंस कंपनियां ट्रीटमेंट टैरिफ को अचानक घटाना चाहती थीं, जिसपर सहमति नहीं बनी। अब Max ने “Express Desk” शुरू किया है ताकि मरीज reimbursement process में मदद ले सकें। लेकिन Tata AIG के साथ फिलहाल कोई बातचीत नहीं चल रही। इसलिए, अगर आपके पास इन कंपनियों का हेल्थ पॉलिसी है, तो पहले confirm करें। वरना इलाज के समय आपको उपरोक्त पेमेंट करनी पड़ सकती है!
Max Hospital में इलाज? इन 4 बीमा कंपनियों पर अब भरोसा न करें Cashless Claims के लिए!| Paisa Live
