Mukesh Ambani at Mahakumbh: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल हुए और पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई.  मुकेश अंबानी आस्था के महापर्व महाकुंभ में अपनी मां कोकिलाबेन, अपने बेटों आकाश व अनंत अंबानी, बहुएं श्लोका और राधिका, पोते-पोती पृथ्वी और वेद, बहनें दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी के साथ पहुंचे. 


गंगा पूजन के बाद पहुंचे परमार्थ निकेतन आश्रम


निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने अंबानी परिवार को गंगा पूजा कराया. इसके बाद मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से भी मुलाकात की और आश्रम में मिठाई व लाइफ जैकेट का वितरण किया.






रिलायंस इंडस्ट्रीज कर रही तीर्थयात्रियों की सेवा


बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी 'तीर्थ यात्री सेवा' के जरिए महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की सेवा कर रही है. अपनी 'वी केयर' फिलॉसाफी के तहत रिलायंस महाकुंभ में आ रहे तीर्थयात्रियों को अन्न सेवा कराने के साथ ही हेल्थकेयर से लेकर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सेफ ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी मुहैया करा रही है. 


गौतम अडानी भी गए थे महाकुंभ


144 साल बाद 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला है. इसमें देश-विदेश से तमाम लोग पहुंच रहे हैं. पिछले महीने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे. संगम में डुबकी लगाने के बाद वह अपनी पत्नी प्रीति अडानी संग हनुमान मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इस्कॉन मंदिर के शिविर में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का भी वितरण किया.  


ये भी पढ़ें:


Bank Holiday: कल बैंक बंद है या खुला? आपके शहर का क्या है स्टेटस? घर से निकलने से पहले पढ़ें खबर