Munmun Dutta Bigg Boss News: एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्हें बच्चा-बच्चा जानता है. मुनमुन दत्ता शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 17 सालों से नजर आ रही हैं. वो इस शो में बबीता जी का रोल निभा रही हैं. हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि मुनमुन दत्ता शो तारक मेहता छोड़ रही है. मुनमुन दत्ता को शो बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच करने की खबरें हैं.
मुनमुन दत्ता की होगी बिग बॉस में एंट्री?
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का रोल निभाने वालीं मुनमुन दत्ता को सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है. शो में उनके हिस्सा लेने की खबरें हैं. हालांकि, मुनमुन या मेकर्स की तरफ से इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. ऐसा पहली बार नहीं है कि मुनमुन दत्ता का नाम पहली बार बिग बॉस के लिए सामने आ रहा है. इससे पहले भी उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि, मुनमुन दत्ता ने शो को रिजेक्ट कर दिया था.
हालांकि, मुनमुन दत्ता बिग बॉस 15 में चैलेंजर्स के तौर पर दो-तीन दिन के लिए नजर आई थीं. वो शो में सुरभि चंदना, विशाल सिंह और आंकक्षा पुरी के साथ दिखी थीं. मुनमुन ने बताया था कि वो बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं. अब देखना होग कि क्या मुनमुन दत्ता शो में एंट्री लेती हैं या नहीं.
बता दें कि बिग बॉस 19 में शरद मल्होत्रा, शशांक व्यास, डेजी शाह, खुशी दुबे जैसे स्टार्स को अप्रोच करने की खबरें हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस सीजन में मेकर्स यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को एप्रोच नहीं कर रहे हैं. शो के इस जुलाई से शुरू होने की खबरें हैं.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    