Naagin 7 Lead Actress: एकता कपूर का शो नागिन 7 काफी चर्चा में बना है. शो जल्द ही शुरू होने वाला है. एकता ने ईद के दिन फैंस को ईदी दी और नागिन 7 को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि शो जल्द ही शुरू होने वाला है. 


शो में कौन लीड रोल निभाएगा इसे लेकर चर्चा हो रही है. कई एक्ट्रेसेस के नाम सामन आ रहे हैं. उडारियां फेम ईशा मालवीय का नाम सामने आ रहा है. खबरें हैं कि मेकर्स ने ईशा मालवीय को शो के लिए अप्रोच किया है. अब ईशा मालवीय ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.


ईशा मालवीय ने किया रिएक्ट


पैपराजी विरल भयानी से बातचीत में ईशा मालवीय ने नागिन 7 को लेकर बात की, 'आप मुझे शो में देखना चाहते हैं. आप नहीं जानते कि क्या होगा. मुझे नहीं पता. कुछ भी हो सकता है. अगर आप मुझे नागिन में देखना चाहते हो तो प्लीज एकता कपूर मैम को मैसेज कर दो.'





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Isha Malviya (@isha__malviya)







इसके अलावा एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो अभी उसके बारे में भी कुछ साफ पता नहीं है. तो देखिए क्या होता है. मैं लाइफ में किसी भी चीज  मना नहीं करती. कोई भी मौका छोटा या बड़ा मैं किसी को मना नहीं करती.' बता दें कि ईशा मालवीय को शो उडारियां से नेम-फेम मिला था. 


ईशा मालवीय ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. इस शो में वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उस वक्त करंट बॉयफ्रेंड के साथ दिखी थीं. 


नागिन की बात करें इस शो में मौनी रॉय से लेकर सुरभि ज्योति, तेजस्वी प्रकाश जैसी एक्ट्रेसेस नागिन बन चुकी हैं.


 


ये भी पढ़ें- Ajay Devgn Upcoming Movies: इन फिल्मों के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे अजय देवगन, देखें लिस्ट