'नागिन 7' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस सीजन में प्रियंका चाहर चौधरी नागिन की भूमिका में नजर आने वाली हैं.रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स 'नागिन 7' का बज़ क्रिएट करने के लिए हफ्ते भर प्रमोशन की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन, अब खबर आ रही है कि एकता कपूर और उनकी टीम ने शो के प्रीमियर को नवंबर से दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है.


ऐसा क्यों, चलिए इसके पीछे की वजह बताते हैं. टेली चक्कर के अनुसार 'नागिन 7' को कुछ वजहों से दिसंबर 2025 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह ये है कि मेकर्स शुरुआती एपिसोड को काफी बेहतरीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.


'नागिन 7' इस दिन होगा ऑन एयर


दूसरी वजह ये है कि सलमान खान का 'बिग बॉस 19' इन दिनों टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है. 'नागिन' की टीम नहीं चाहती कि इसका असर उनके शो पर पड़े. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका का 'नागिन 7' अब 'बिग बॉस 19' के बाद ही स्ट्रीम होगा. सलमान खान का शो बिग बॉस 7 दिसंबर 2025 को खत्म होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार 'नागिन 7' का पहला एपिसोड 13 दिसंबर को ऑनएयर होगा.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)







बता दें प्रियंका खुद ही 'बिग बॉस सीजन 16' का हिस्सा रह चुकी हैं. इस सीजन के विनर एमसी स्टैन थे. नागिन फ्रेंचाइजी पर गौर करें तो इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी. अब तक अलग-अलग सीजन में प्रियंका चाहर चौधरी से पहले मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, निया शर्मा और तेजस्वी प्रकाश को नागिन की भूमिका में देखा जा चुका है.


'नागिन 7' का जबसे प्रोमो सामने आया है, तबसे शो को लेकर फैंस में बेहद ही क्रेज देखने को मिल रहा है. नागिन के लुक में प्रियंका चाहर चौधरी को खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि शो में प्रियंका के अलावा और कौन-कौन से कलाकार नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें:-गौरव खन्ना को 'बिग बॉस 19' के घर में मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, जल्द पिता बनेंगे एक्टर!