Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति को खोने वाली एक महिला ने भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बुधवार को उचित करार दिया. इस महिला ने जोर देकर कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल उन चार दहशतगर्दों का भी खात्मा किया जाना चाहिए जिन्होंने उसके पति की जान ली थी.
मृतकों में ज्यादातर टूरिस्ट थे शामिल
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद इस महिला ने यह बात कही. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख टूरिस्ट स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे. मृतकों में ज्यादातर टूरिस्ट थे जिनमें इंदौर के 58 साल के सुशील नथानियल शामिल थे.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बोला?
नथानियल की विधवा 54 साल की जेनिफर नथानियल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर इंदौर में मीडिया से कहा,‘‘जो हुआ, वह सही हुआ, लेकिन उन चारों (पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल चार दहशतगर्द) का भी खात्मा किया जाना चाहिए.’’ पति की मौत के शोक में डूबी महिला ने कहा, ‘‘इन चारों ने वह काम किया है जो एक जानवर भी नहीं करता. मुझे बस इसका हिसाब चाहिए और इन लोगों को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए. इन चारों को भी मरना चाहिए.’’
भारत सरकार का यह कदम सराहनीय है- पीड़ित का भाई
नथानियल, इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे. वह अपनी पत्नी जेनिफर, 35 साल की बेटी आकांक्षा और 25 साल के बेटे ऑस्टिन उर्फ गोल्डी के साथ कश्मीर घूमने गए थे. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए टूरिस्टों में शामिल सुशील नथानियल के छोटे भाई विकास कुमरावत ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से उनके मन को संतोष मिला है. उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान से अंजाम दी जा रहीं आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए भारत सरकार का यह कदम सराहनीय है.’’
कुमरावत ने यह भी कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया जाना उन महिलाओं के प्रति नरेन्द्र मोदी सरकार की संवेदनशीलता दर्शाता है जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपने पतियों को खोया है.
यह भी पढ़ें -

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    