Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कठोर कदम उठाए. इसमें सिंधु जल संधि को स्थगित करना शामिल है. भारत के कदम के बाद पाकिस्तान ने भी कुछ घोषणाएं की हैं. इस बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का बयान आया है. तरार ने भारत को लेकर निराधार बयान दिया है.


अताउल्लाह तरार का कहना है कि भारत खुद आतंकी घटनाओं में शामिल है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक तरार ने कहा, ''भारत आतंकी घटनाओं में सीधे तौर पर शामिल है और हमारे पास इसके सबूत भी हैं. अगर पाकिस्तान का पानी रोकने की कोशिश की गई तो इसे दुश्मनी में की गई कार्रवाई समझा जाएगा.'' तरार ने कहा है कि भारत के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात सब जानते हैं. 


पाकिस्तान ने उठाया कुलभूषण जाधव का मुद्दा -


पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार ने अपने बयान में कुलभूषण जाधव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''अगर कुलभूषण जाधव को अपने गिरफ्तार नहीं किया होता तो कई तथ्य सामने नहीं आ पाते.'' तरार का कहना है कि भारत की वजह से पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं. 


पहलगाम हमले ने बढ़ाया तनाव -


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हो गया. इसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया. इसके तुरंत बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने एक्शन शुरू कर दिया. जम्मू कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मारे गए. इसके बाद कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया गया. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ भी कई कदम उठाए. 


यह भी पढ़ें : जब लक्षद्वीप पर भी पाकिस्तान की नीयत हुई खराब, सरदार पटेल ने तोड़ दिया था मोहम्मद अली जिन्ना का सपना