Ravi Ashwin On Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम को लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. वहीं, बाबर आजम अपनी धीमी पारी के कारण फैंस के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि चूंकि पाकिस्तान के सामने 321 रनों का लक्ष्य था, ऐसे में बाबर आजम की बल्लेबाजी समझ से परे थी. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय स्पिनर रवि अश्विन ने बाबर आजम की पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'कछुआ और खरगोश की कहानी का बढ़िया उदाहरण...'
रवि अश्विन ने अपने एक्स अकाउंट (ट्विटर) से पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि बाबर आजम और सलमान अली आगा के बीच 50 रनों की साझेदारी कछुआ और खरगोश की कहानी का बढ़िया उदाहरण है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रवि अश्विन का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Babar’s journey to 50 coupled with Salman Ali Agha’s batting has to be the best depiction of “ The Tortoise and Rabbit story” . #ChampionsTrophy
The 50 I hope will come soon enough🤞
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 19, 2025
विल यंग और टॉम लेथम ने जड़ा शतक
बताते चलें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 320 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लेथम ने सबसे ज्यादा 104 गेंदों पर 118 रन बनाए. जबकि ओपनर विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर 61 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए. अबरार अहमद को 1 कामयाबी मिली.
पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह और बाबर आजम की फिफ्टी
न्यूजीलैंड के 321 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 69 रन बनाए. बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. जबकि सलमान अली आगा ने 28 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर और विलियम ओ रुके ने 3-3 विकेट लिए. मैट हैनरी ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. माइकल ब्रेसवेल और नॉथन स्मिथ को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
