PBKS vs DC Pitch Report: आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. आज IPL 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली हमें पहली टीम मिल सकती है, लेकिन धर्मशाला में मौसम बिगड़ा हुआ है और ये खेल का मजा किरकिरा कर सकता है. मौसम का असर असर पिच पर भी देखने को मिलेगा. चलिए आपको वेदर रिपोर्ट के साथ पिच रिपोर्ट और बताते हैं कि कौन सी टीम आज जीतकर प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म कर लेगी.
धर्मशाला में कैसा रहेगा आज का मौसम?
आज 8 मई को धर्मशाला में बारिश की संभावना 65 प्रतिशत तक है. टॉस 7 बजे होगा और इस दौरान भी बारिश की संभावना बढ़कर 70 प्रतिशत तक हो जाएगी. इतना तय हैं कि मैच बारिश से प्रभावित जरूर होगा, उम्मीद है कि आज मैच हो क्योंकि आज एक टीम जीतकर प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म कर लेगी.
धर्मशाला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. यहां असर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, लेकिन बारिश के बाद यहां की पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है. बारिश के बाद यहां शॉट खेलना आसान नहीं होगा, आउटफील्ड भी धीमा हो सकता है. हालांकि मैदान छोटा है जो बल्लेबाजों के पक्ष में रहता है. तेज गेंदबाजों के मुकाबले यहां स्पिनर्स को अच्छी मदद मिल सकती है. पहली पारी में यहां 180 से अधिक रन बने तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को मुश्किल होगी.
HPCA स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के कुल 14 मैच खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 9 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 5 बार जीती है. इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 241 का है, जो पिछले साल आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ बनाया था.
इस ग्राउंड पर सबसे सफल रन चेज 178 रन का है, जो 15 साल पहले 2010 में डेक्कन चार्जर्स ने हासिल किया था. सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 106 रन का है, जो गिलक्रिस्ट ने 2011 में बनाया था. अमित मिश्रा ने 9 रन देकर यहां 2011 में 4 विकेट लिए थे, जो सबसे अच्छा स्पेल है.
कौन सी टीम बनेगी IPL 2025 प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम
आज पंजाब किंग्स के लिए महत्वपूर्ण मैच है, क्योंकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम ने अक्षर पटेल एंड टीम को हराया तो वह आईपीएल सीजन 18 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. अभी पंजाब के 11 मैचों में 7 जीत के बाद 15 अंक हैं, आज जीती तो टीम के 17 अंक हो जाएंगे.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    