हाल ही में Amazon Mx player पर एक नई series आई है जिसका नाम है Pyar Ka Professor. Series में एक लड़का सब लड़कों को love की training देता है और सिखाता है कि उन्हें लड़कियों को अपनी तरफ कैसे attract करना है और उन्हें कैसे पटाना है. इस series में केवल इतना ही नहीं बल्कि वह Professor सबको लड़कियों की respect करना और उनसे अच्छे से behave करना भी सिखाता है. इसमें हमें यह भी बताया गया है की लड़कियों के decisions की respect करते हुए उनसे दूरी कैसे बनानी है और उनको uncomfortable feel नहीं होने देना है. Series में Pyar Ka Professor के role को Pranav Sachdev ने निभाया है. इन सब के बाद series में वह खुद भी एक politician की लड़की के प्यार में पड़ जाता है. अब इसके बाद क्या हंगामा होता है और Pranav Sachdev उस लड़की को पटाते हैं या नहीं उसके लिए देखिए Pyar Ka Professor.
Pyar Ka Professor लगाएगी अब आपकी प्यार की नैया पार , Amazon MX Player की ये series है लाजवाब
