राजस्थान के लाखों छात्र बेसब्री से अपने बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 20 से 25 मई 2025 के बीच किसी भी दिन जारी किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है.
रिजल्ट जारी होते ही छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को केवल अपना रोल नंबर डालना होगा. बोर्ड रिजल्ट प्रोविजनल मार्कशीट के रूप में ऑनलाइन दिखाएगा. असली मार्कशीट छात्रों को बाद में उनके स्कूल से मिलेगी.
यह भी पढ़ें-
शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
राजस्थान बोर्ड के नियमों के मुताबिक छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने जरूरी हैं. यदि कोई छात्र किसी एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे सप्लीमेंट्री परीक्षा का मौका मिलेगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद छात्र ‘परीक्षा परिणाम (Exam Results)’ वाले लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब अपनी कक्षा यानी RBSE 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक चुनें
स्टेप 4: अब छात्र रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें
स्टेप 5: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा, इसे सेव या प्रिंट कर लें
SMS से देखें नतीजे
साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए
- अपने मोबाइल में SMS ऐप खोलें
- मैसेज टाइप करें: RJ12S <स्पेस> अपना रोल नंबर (उदाहरण: RJ12S 1234567)
- इसे भेजें इन नंबरों पर: 5676750 या 56263
- कुछ ही सेकंड में आपको SMS से आपका रिजल्ट मिल जाएगा
कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए
- मोबाइल में SMS ऐप ओपन करें
- टाइप करें: RJ12C <स्पेस> अपना रोल नंबर (उदाहरण: RJ12C 2345678)
- भेजें: 5676750 या 56263
- आपको रिजल्ट की जानकारी SMS में प्राप्त होगी
आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए
- SMS ऐप खोलें
- टाइप करें: RJ12A <स्पेस> अपना रोल नंबर (उदाहरण: RJ12A 3456789)
- भेजें: 5676750 या 56263
- आपका रिजल्ट SMS से तुरंत मिल जाएगा
यह भी पढे़ं-
बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
