Rashami Desai Selling Vegetables: नागिन फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. रश्मि ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में नाम बनाया. उन्होंने उतरन जैसे हिट शोज दिए हैं. अब रश्मि देसाई अपनी एक पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं. इस पोस्ट में वो सब्जी बेचती नजर आ रही हैं. फैंस इन फोटोज को देखकर शॉक्ड हो गए हैं. रश्मि देसाई को ऐसे देख फैंस के मन में तमाम सवाल आ रहे हैं.
सब्जी क्यों बेच रहीं रश्मि देसाई?
फोटोज के कैप्शन में रश्मि ने लिखा- किताब पढ़ना नॉर्मल है. इसके बजाय कविता पढ़िए. आप वो वापस जिओगे जो आप शायद भूल गए हैं. तस्वीरों में रश्मि को कुर्ता पहने देखा गया. उन्होंने ब्लैक कलर की बिंदी से अपने इस लुक को कंप्लीट किया. उनकी बिंदी लुक में चार चांद लगा रही हैं. गोल्ड ईयररिंग्स, चूड़ियां पहने रश्मि खूबसूरत लग रही हैं. वो ठेले पर सब्जी बेचती दिखीं. वो कभी शिमला मिर्च तो कभी सहजन बेचती नजर आईं.
View this post on Instagram


यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा- अब ये नौबत आ गई है.  वहीं एक यूजर ने लिखा कि मैम ये शूटिंग चल रही है या आप सच में सब्जी खरीद रहो हो. वहीं कुछ लोग बोल रहे हैं रश्मि ऐसे सब्जी बेचते हुए खूबसूरत लग रही हैं. एक यूजर ने तो सब्जी के भाव भी पूछे. बता दें कि रश्मि की ये फोटोज उनके एक फोटोशूट का हिस्सा हैं. 
वर्क फ्रंट पर रश्मि इन दिनों टीवी की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं. उन्हें बिग बॉस नागिन जैसे शोज में देखा गया था. रश्मि को नागिन के रोल में बहुत पसंद किया गया था. अब फैंस उन्हें टीवी की दुनिया में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- क्या सोनू निगम के कॉन्सर्ट में हुई थी पत्थरबाजी? सिंगर ने पोस्ट कर बताया सारा सच, लिखा- ' एक चीज फेंकी...'

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    