RBI Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स (0.25 परसेंट) की कटौती करने के साथ ही इसे 6 परसेंट कर दिया है. साल 2025 में यह दूसरी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है. इससे पहले फरवरी में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की गई थी, जो बीते पांच सालों में पहली बार की गई थी. मई, 2020 में कोरोना महामारी के समय में बैंक ने आखिरी बार रेपो रेट को कम किया था.
क्या होगा रेपो रेट कम होने का असर?
- रेपो रेट कम होने के चलते लोन पर EMI कम होगी.
- इससे डिस्पोजेबल इनकम बढ़ेगी, जिससे बाकी सामानों पर खर्च बढ़ेगा.
- बाजार में लिक्विडिटी बढ़ेगी.
- डिमांड में तेजी आएगी (ऑटो, रियल एस्टेट इत्यादि).
- अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
कितना कम हो जाएगा इंटरेस्ट रेट?
रेपो रेट कम होने का फायदा होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने वालों को मिलेगा. आपको कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाएगा. अब जरा देखते हैं कि रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती होने से होम लोन पर कितनी सेविंग्स हो जाएगी. मौजूदा समय में SBI होम लोन पर इंटरेस्ट रेट 8.7 परसेंट है. अगर बैंक भी ब्याज दर में 0.25 परसेंट की कमी करते हैं तो यह 8.45 परसेंट हो जाएगा.
होम लोन पर इतनी हो जाएगी सेविंग्स
इस तरह से 25 लाख के होम लोन पर अभी मौजूदा 8.7 परसेंट की ब्याज पर दर 31,264 रुपये की EMI देनी पड़ती है. अगर इसे घटाकर 8.45 परसेंट कर दिया जाता है, तो EMI भी 30,930 रुपये हो जाएगी. यानी कि हर महीने 334 रुपये की बचत होगी. एक साल में 4,008 रुपये और 10 साल में EMI पर 40,080 रुपये की सेविंग्स होगी.
इसी तरह से 50 लाख के होम लोन पर अभी हर महीने 62,529 रुपये की किस्त भरनी पड़ती, रेपो रेट घटने से यह 61,859 रुपये हो जाएगी. इस तरह से हर महीने आप 670 रुपये, एक साल में 8,040 रुपये और दस साल में 80,400 रुपये बचा लेंगे.
1 करोड़ के होम पर भी EMI अब 1,25,058 रुपये से घटकर 1,23,718 रुपये हो जाएगी, अगर बैंक भी ब्याज दर में 0.25 परसेंट की कमी करते हैं तो. इस तरह से महीने में 1,340 रुपये, एक साल में 16,080 रुपये और 10 साल में 1,60,800 रुपये की बचत होगी.
ये भी पढ़ें:
टैरिफ के खौफ के बीच RBI ने कम किया रेपो रेट, कम होगी कार से लेकर घर तक की EMI, जानें और क्या असर

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    