Reserve Bank of India (RBI) ने अपनी ताज़ा Monetary Policy Committee (MPC) Meeting के बाद कुछ ऐसे बदलावों की घोषणा की है, जो खासकर Middle Class और छोटे निवेशकों के लिए Game Changer साबित हो सकते हैं।जहां Repo Rate को 5.50% पर स्थिर रखा गया है — यानी आपकी EMI में कोई बदलाव नहीं होगा — वहीं, RBI ने दो बड़े फैसले लिए हैं जो निवेशकों की Liquidity को बढ़ा सकते हैं|Loan Against Shares की Limit ₹20 लाख से बढ़ाकर ₹1 करोड़ कर दी गई है।अब अगर आपके पास Share हैं, तो आप उनके बदले में कहीं ज़्यादा Funding प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपकी liquidity बेहतर हो सकती है — चाहे वो Businessके लिए हो या किसी Personal Need के लिए।IPO Financing Limit को बढ़ाकर ₹25 लाख कर दिया गया है |इसका मतलब है कि अब छोटे और Mid-Level निवेशक भी ज़्यादा बड़ी हिस्सेदारी के साथ IPOs में भाग ले सकते हैं।यह कदम Middle Class के लिए Financial Power बढ़ाने और निवेश के नए रास्ते खोलने की दिशा में बड़ा मौका है।