Rajasthan Royals vs Punjab Kings: आईपीएल 2025 में आज दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं पंजाब के 11 मैचों में 15 अंक हैं. पंजाब हर हाल में आज जीत की कोशिश करेगी और प्लेऑफ का टिकट कंफर्म करना चाहेगी. 


श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन किया है. टीम 11 मुकाबलों में सात मैच जीती है और सिर्फ तीन मैच हारी है. पंजाब का नेट रन रेट भी काफी शानदार है. पंजाब का एक मैच बारिश में धुल गया था. वहीं राजस्थान की बात करें तो उनके लिए यह सीजन किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजरा है. टीम 12 मैचों में सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत सकी है. 


संजू सैमसन की वापसी तय, जोफ्रा आर्चर वापस नहीं लौटे


राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन की इस मैच से वापसी तय मानी जा रही है. वह बिल्कुल फिट हो गए हैं. उनकी गैर-मौजूदगी में रियान पराग टीम की कप्तानी कर रहे थे. राजस्थान के जोफ्रा आर्चर वापस भारत नहीं लौटे हैं. टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का एलान भी नहीं किया है. आज राजस्थान के विदेशी खिलाड़ी शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना हो सकते हैं. साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर में क्वेना मफाका या फजलहक फारूकी में से कोई आ सकता है.


मिच ओवन करेंगे डेब्यू?


पंजाब किंग्स के लिए जोश फिलिप उपलब्ध नहीं हैं. ग्लेन मैक्सवेल पहले ही बाहर हो चुके हैं. ऐसे में युवा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिच ओवन आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं. मिच ओवन तेज गेंदबाजी और टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं.


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल और कुमार कार्तिकेय


इम्पैक्ट प्लेयर- फजलहक फारूकी/क्वेना मफाका


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, मिच ओवेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल


इम्पैक्ट प्लेयर- जेवियर बार्टलेट.