Russia Ukraine Vladarkir Putin: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध बीते तीन सालों में अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. इस मसले को हल करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच तुर्किए में गुरुवार को बातचीत होनी है, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस मीटिंग को छोड़ सकते हैं. वे खुद शामिल न होकर प्रतिनिधमंडल को भेज सकते हैं. रूस का डेलिगेशन इस्तांबुल पहुंचेगा.


रूस और यूक्रेन की बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल की घोषणा हो चुकी है. रूस ने राष्ट्रपति के सहायक व्लादिमीर मेदिंस्की को इस मीटिंग के कमान सौंपी है. वे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. रूस के उप विदेश मंत्री मिखाइल गलुज़िन, इगोर कोस्त्युकोव और उप रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर फोमिन इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. 


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को इस मीटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने रूस के इरादों पर शक जाहिर किया था. जेलेंस्की ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''हमने आज तुर्किए में टीम के साथ बहुत मीटिंग की है. मुझे इस बात का इंतजार है कि रूस से कौन आता है और इसके बाद यूक्रेन अपना अगला कदम तय करेगा. हमे यह भी सुनने को मिला है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मीटिंग का हिस्सा बन सकते हैं.''


जेलेंस्की ने उन सभी देशों को धन्यवाद कहा है जो रूस पर दबाव बना रहा है. जेलेंस्की ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''रूस सिर्फ युद्ध को आगे बढ़ा रहा है. मैं उन सभी देशों और नेताओं को शुक्रिया कहना चाहूंगा जो कि रूस पर दबाव बना रहे हैं, जिससे वह वॉर को रोके. अगर ऐसा हुआ तो मीनिंगफुल नेगोशिएशन हो सकेगी.'' 






यह भी पढ़ें : हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने फिर दी गीदड़भभकी, बोले- 'भारत खुद चुनाव कर ले...'