Samsung Galaxy S25 Series Sale: भारत में Samsung Galaxy S25 की सेल आज से शुरू हो गई है. कंपनी ने इस सीरीज को 22 जनवरी को अमेरिका में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया था. सीरीज में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल को लॉन्च किया गया था. आज से भारत में इन तीनों फोन्स को खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कि इन फोन्स की कीमत क्या है और इन्हें खरीदने पर कंपनी क्या ऑफर्स दे रही है.


क्या है फोन्स की कीमत?


भारत में गैलेक्सी S25 के बेस वेरिएंट (12GB+256GB) की कीमत 80,999 रुपये रखी गई है. इसके 12GB+512GB वर्जन के लिए 92,999 रुपये चुकाने होंगे. गैलेक्सी S25 प्लस की बात करें तो इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है. इसके 512GB वेरिएंट की कीमत 1,11,999 रुपये निर्धारित की गई है.


गैलेक्सी S25 अल्ट्रा है सबसे महंगा मॉडल


सीरीज में गैलेक्सी S25 अल्ट्रा सबसे महंगा मॉडल है. इसके शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है. इसके 512GB के लिए आपको 1,41,999 रुपये देने होंगे. अगर आपको ज्यादा स्टोरेज वाला अल्ट्रा मॉडल चाहिए तो इसके 1TB वेरिएंट के लिए 1,65,999 रुपये देने पड़ेंगे. सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदने वालों को स्टैंडर्ड कलर के अलावा कई अन्य कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे.


फोन पर दिए जा रहे ये ऑफर्स


फ्लैगशिप सीरीज के डिवाइस खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सैमसंग ने कई ऑफर्स का ऐलान किया है. अगर कोई गैलेक्सी S25 सीरीज के लिए अपने पुराने फोन को ट्रेड इन करता है तो उसे 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. अगर कोई HDFC क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करता है तो उसे अतिरिक्त 9,000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी. HDFC क्रेडिट कार्ड के फुल स्वाइप पर 8,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. वहीं अगर कोई यूजर इन फोन्स के साथ गैलेक्सी वॉच 7, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा या गैलेक्सी बड्स 3 खरीदता है तो उसे 18,000 रुपये की छूट दी जाएगी.


ये भी पढ़े-


सिर्फ 30 रुपये अधिक देकर पाएं 24GB डेटा एक्स्ट्रा, वैलिडिटी भी मिलेगी लंबी, इस कंपनी के ग्राहकों के पास शानदार मौका