नौकरी की तलाश में बैठे उत्तराखंड के उम्मीदवारों के लिए बेहद अच्छी खबर है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर राज्य में कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 28 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि लास्ट डेट निकल जाने के बाद उन्हें आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.
इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल 241 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, फाॅर्मासिस्ट, केमिस्ट और वन दरोगा समेत ग्रुप सी के लिए कई पद शामिल किए गए हैं. बताते चलें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 31 जनवरी, 2025 को जारी किया था.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रुपये 300 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये रखा गया है.
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कृषि रसायन/ मृदा विज्ञान/ भूमि संरक्षण में स्नातकोत्तर होना जरूरी है. कैंडिडेट्स योग्यता से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से लेकर 42 साल के मध्य होनी चाहिए.
किस तरह कर सकते हैं आवेदन
उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. वहां "यूकेएसएसएससी ग्रुप सी अप्लाई ऑनलाइन" लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद, एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके पंजीकरण करें. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद, प्राप्त क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
लॉगिन करने के बाद, आवेदन पत्र में शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी को सही-सही भरें. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज, जैसे हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें. सबमिट करने से पहले अपने आवेदन को ध्यानपूर्वक जांच लें और फिर इसे जमा कर दें. आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, भविष्य में उपयोग के लिए पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट मैथ्स और स्कूल मैथ्स के बीच बड़ा अंतर, रिसर्च में हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
