Sanjay Manjrekar Praises Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 गेंदें रहते आसानी से 4 विकेट से हरा दिया. भारत की पारी की शुरुआत में टीम मुश्किल में थी. लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलकर टीम को लड़खड़ाने से बचाया और मैच भारत की झोली में डाल दिया. गिल की इस शानदार पारी के बाद भारत के दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उनकी खूब तारीफ की है.


मांजरेकर ने की गिल की जमकर तारीफ


संजय मांजरेकर ने शुभमन गिल की पारी की सराहना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारी टीम में कुछ खिलाड़ियों को 'लंबी रेस का घोड़ा' कहा जाता था, यानी जो भारतीय क्रिकेट में लंबे समय तक टिके रहेंगे. शुभमन गिल भी उन्हीं में से एक हैं!"






शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से दिखा दिया कि वह टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं. विराट कोहली की अनुपस्थिति में उन पर बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.


गिल ने नंबर 3 पर दिखाया कमाल


आमतौर पर पारी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने इस मैच में टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को ढाला. उन्होंने युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के डेब्यू को ध्यान में रखते हुए नंबर 3 पर बल्लेबाजी की. यशस्वी के आउट होने के बाद गिल क्रीज पर आए, लेकिन अगले ही ओवर में रोहित शर्मा आउट हो गए. जिसके बाद गिल और श्रेयस अय्यर ने 107 गेंदों पर 94 रनों की शानदार साझेदारी की. फिर अय्यर 59 रन बनाकर आउट हुए.


अय्यर के आउट होने के बाद शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने मिलकर 107 गेंदों पर 108 रनों की बड़ी साझेदारी की. अक्षर पटेल 52 रन बनाकर आउट हुए. उसके 12 गेंदों के बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए. शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 90.62 की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए. जिसमें 14 चौके शामिल थे.


यह भी पढ़ें:


फिल्म का आनंद ले रहे थे श्रेयस अय्यर, फिर Rohit Sharma का कॉल आया और..., पहले वनडे से जुड़ी रोचक कहानी