Sky Force Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स ने 24 तारीख को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाना शुरू कर दिया. फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन जितना रहा उससे ज्यादा फिल्म ने दूसरे दिन की कमाई की. इसके बाद, 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा मिला तो फिल्म ने तीसरे दिन पहले और दूसरे दोनों दिन से भी ज्यादा कमाई कर ली.
अब फिल्म अपने पहले वीकेंड से निकलकर फर्स्ट मंडे तक पहुंच चुकी है और फिल्म की चौथे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
स्काई फोर्स ने किस दिन कितनी कमाई की और आज 7:10 बजे तक कितनी कमाई कर चुकी है. साथ ही, फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है, ये सारी डिटेल आपको नीचे वाली टेबल पर देखने को मिलेगी.
बता दें कि फिल्म की कमाई से जुड़े 3 दिन के आंकड़े ऑफिशियल हैं जिनके मुताबिक फिल्म ने पहले वीकेंड में 73.2 करोड़ रुपये की कमाई की. आज की कमाई से जुड़ा डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और फाइनल नहीं है. इनमें बदलाव हो सकता है.
| दिन | कमाई (करोड़ रुपये में) | 
| पहला दिन | 15.30 | 
| दूसरा दिन | 26.30 | 
| तीसरा दिन | 31.60 | 
| चौथा दिन | 2.91 | 
| टोटल | 76.11 | 
स्काई फोर्स ने किए अक्षय के नाम कई रिकॉर्ड
- स्काई फोर्स के पहले अक्षय कुमार के पास पिछले 4 सालों से कोई हिट फिल्म नहीं थी. उनकी आखिरी हिट फिल्म सूर्यवंशी थी जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. कुल मिलाकर अक्षय कुमार ने 4 साल बाद कोई ऐसी फिल्म दी है जो हिट फिल्मों की कैटेगरी में अगले कुछ दिनों में शामिल हो सकती है.
- इसके अलावा, ये फिल्म अक्षय कुमार की फर्स्ट वीकेंड में हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल हो गई है. इसके पहले सूर्यवंशी ने 77.08 करोड़ रुपये कमाए थे.
- इसके अलावा, ये फिल्म 26 जनवरी को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पठान, फाइटर और पद्मावत के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
View this post on Instagram
स्काई फोर्स के बारे में
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने स्काई फोर्स का निर्देशन किया है. इसे करीब 160 करोड़ रुपए में तैयार किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ सारा अली खान और डायना पेंटी भी अहम रोल में हैं.
और पढ़ें: सेट पर दूसरे स्टार्स को नीचा दिखाते थे राजेश खन्ना? इस दिग्गज एक्टर ने सालों बाद खोला राज

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    