Sniffer Dog Astro Dies: तमिलनाडु के मदुरै केंद्रीय जेल में DSP (डॉग सर्विस पुलिस) के पद पर कार्यरत एक पुलिस कुत्ता एस्ट्रो का शुक्रवार (17 जनवरी 2025) को निधन हो गया. एस्ट्रो के निधन के बाद जेल परिसर में उसके लिए पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. पुलिस ने जेल परिसर में अंतिम श्रद्धांजलि भी अर्पित की और 21 तोपों की सलामी भी दी गई. 


द हिंदू के मुताबिक, 10 वर्षीय स्निफर डॉग एस्ट्रो मदुरै केंद्रीय जेल की स्निफर स्क्वाड में सेवा दे रहा था. पुलिस ने मुताबिक, एस्ट्रो लैब्राडोर रिट्रीवर नस्ल का था और पुलिस में 'डीएसपी' के रैंक पर था. एस्ट्रो ड्रग्स और नारकोटिक मामलों की जांच में शामिल रहता था.






'फैंटम' ने देश की खातिर दी थी जान


एस्ट्रो के अलावा भी देश के कई स्नीफर डॉग ने पुलिस या सेना में सेवाएं दी हैं, जिसके कारनामों की वजह से आज भी देश उन्हें याद करता है.पिछले साल अक्टूबर में जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना के डॉग स्क्वॉड का जांबाज फैंटम शहीद हो गया था. भारतीय सेना ने 30 अक्टूबर को अखनूर मुठभेड़ में शहीद हुए डॉग 'फैंटम' को श्रद्धांजलि दी थी और उसके बलिदान को सलाम किया था. दरअसल जम्मू-कश्मीर के अखनूर के सुंदरबनी सेक्टर के आसन के पास आतंकियों के खिलाफ किए गए ऑपरेशन में फैंटम डॉग ने सर्वोच्च बलिदान दिया था. इसके अलावा 2008 में मुंबई हमले के दौरान 'सीजर' नाम के स्नीफर डॉग ने बम ढूंढ निकाला था जिसकी वजह से कई लोगों की जान बच पाई थी.


ये भी पढ़ें: 


सैफ अली खान पर हमले के पीछे की तीन थ्योरी! ऑटोवाला बना मसीहा, आरोपी अब तक फरार | जानें बड़े अपडेट