US President Donald Trump ने अपनी सख्त व्यापार नीतियों को एक नया मोड़ देते हुए, विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की योजना का ऐलान किया है। यह पहली बार होगा जब अमेरिका में आयातित फिल्मों पर ऐसा टैक्स लगाया जाएगा। ट्रंप ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इस निर्णय के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह कदम अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को संरक्षण देने के लिए उठाया गया है। इस फैसले से वैश्विक फिल्म मार्केट में हलचल मच गई है, और फिल्म निर्माताओं पर इसका व्यापक असर पड़ सकता है। पूरी जानकारी और इसके असर को समझने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।
Trump का नया Film Tax, देशों में बनने वाली Films पर लगेगा US में 100% Tax | Paisa Live
 
                    
 
             
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    