India-China Direct Flights: अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत हाई टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी देखी जा सकती है. हालांकि, तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप ने व्यापार वार्ता पर संकेत देकर कुछ उम्मीद भी जगाई है. इस बीच, भारत अमेरिका की बजाय अन्य बाजारों की ओर रुख कर रहा है और दुनिया की दूसरी बड़ी आर्थिक शक्ति चीन के साथ अपने संबंधों को लगातार बढ़ाने पर जोर दे रहा है.


भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट


इस दिशा में विदेश मंत्रालय ने अक्टूबर के अंत में भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने घोषणा की कि गुआंगझू और कोलकाता के बीच 26 अक्टूबर से रोजाना फ्लाइट उड़ान भरेगी. इसके अलावा, दिल्ली से गुआंगझू के बीच भी फ्लाइट सेवा शुरू करने की योजना है.


कोविड-19 महामारी के बाद बंद फ्लाइट्स सेवा


कोविड-19 महामारी के बाद, 2020 की शुरुआत से भारत और चीन के बीच कोई डायरेक्ट फ्लाइट सेवा नहीं चल रही थी. हालांकि, चीन के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र हांगकांग और भारत के बीच फ्लाइट सेवा अब भी उपलब्ध है. नागरिक उड्डयन सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया इस साल के अंत तक नई दिल्ली से शंघाई के बीच सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करने की योजना बना रही है, हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है.


कोरोना महामारी से पहले केवल इंडिगो और एयर इंडिया ही भारत और चीन के बीच फ्लाइट सेवा प्रदान करती थीं. इसके अलावा, 2020 में लद्दाख के गलवान में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के बीच लंबे समय तक सीधी फ्लाइट सेवाएं बंद रहीं. दोनों देशों के बीच कई स्तर की वार्ताएं हुई और तनाव को ठीक करने का प्रयास किया गया. लेकिन इस दौरान दोनों देशों के बीच एयर कनेक्टविटी अब तक नहीं हो पाई थी. 


ये भी पढ़ें: Google में नहीं थम रही छंटनी, पिछले महीने 200 स्टाफ के बाद फिर 100 पर चलाई कैंची, जानें वजह