अभी हाल ही में हमें Sky Force के cast के साथ interview करने का मौका मिला.जिसमे हमने movie में debut करने वाले actor Veer Pahariya से बातचीत की. जिसमे उन्होंने यह बताया कि वह Nepo kid होने की वजह से social media पर बहुत बुरी तरह से trolling का शिकार हुए थे. पर उन्होंने online trolling को अपने ऊपर pressurise नहीं होने दिया. Veer ने कहा कि जिंदगी बहुत छोटी होती है और उसी में नफरत करने वाले बहुत होते है पर वह उस नफरत को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे और उसको fans के प्यार में बदलने की पूरी कोशिश करेंगे. Veer ने कहा कि उन्हें बचपन से ही कलाकार बनना था और वह उसके लिए मेहनत भी बहुत करते हैं तो एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब उनके fans उनके काम से उन्हें जानेनेगे और बहुत सारा प्यार देंगे
Veer Pahariya उन पर बने meme को positive लेते है या negative?
