IPL 2025 Kolkata Knight Riders: वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 में विस्फोटक प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने इसका ट्रेलर दिखा दिया है. वेंकटेश ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में कमाल की बैटिंग की है. उन्होंने एक प्रैक्टिस मैच में विस्फोटक अर्धशतक जड़ दिया है. वेंकटेश ने दो प्रैक्टिस सेशन खेले और कुल 107 रनों बनाए. वेंकटेश को आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर ने करोड़ों रुपए खर्च करके खरीदा था.
वेंकटेश ने प्रैक्टिस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. वेंकटेश ने पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान 26 गेंदों का सामना किया और 61 रन बनाए. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने इसके बाद दूसरे सेशन में भी हिस्सा लिया. वेंकटेश ने दूसरे सेशन में 21 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. वेंकटेश ने इस तरह कुल 47 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए. वे आने वाले सीजन में टीम के लिए कमाल दिखा सकते हैं.
वेंकटेश का ऐसा रहा है अब तक प्रदर्शन -
वेंकटेश अय्यर ने पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 15 मैच खेले थे. इस दौरान 370 रन बनाए थे. वेंकटेश ने 4 अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने आईपीएल 2023 में भी अच्छा परफॉर्म किया था. वेंकटेश ने 14 मैचों में 404 रन बनाए थे. इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे. वेंकटेश आईपीएल में अभी तक कुल 51 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1326 रन बनाए हैं. वे अब इस सीजन में भी कमाल दिखा सकते हैं. केकेआर ने पिछले सीजन में आईपीएल का खिताब भी जीता था.
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली
इंजरी रिप्लेसमेंट : उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को लिया गया.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: पिच क्यूरेटर की वजह से चमकी वेंकटेश अय्यर की किस्मत! ऑक्शन में 23.75 करोड़ मिलने की ये है असली कहानी

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                    