Lal Masjid Viral Video: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर स्थित लाल मस्जिद का है, जिसमें मौलाना और इमाम अब्दुल्ला अज़ीज गाजी भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान का साथ न देने की अपील कर रहे हैं. इमाम ने पाकिस्तान की आर्मी पर भी जमकर निशाना साधा है.


वीडियो में अब्दुल्ला अजीज गाजी कहते हैं, "भारत के साथ जंग कोई इस्लामी जंग नहीं, बल्कि एक कौमी (राष्ट्रवादी) जंग है. हिंदुस्तान में उतना ज़ुल्म नहीं है, जितना पाकिस्तान में है. क्या भारत में कभी लाल मस्जिद जैसा वाकया हुआ? अगर पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच जंग हो तो आप में से कितने लोग पाकिस्तान का साथ देंगे? हाथ उठाकर बताइए."


अब्दुल्ला अज़ीज ने लोगों से पूछे ये सवाल


उन्होंने आगे कहा, "बहुत कम लोग इस बात से सहमत हैं, इसका मतलब है कि लोगों में समझ आ रही है. मुद्दा यह है कि भारत-पाकिस्तान की लड़ाई इस्लाम की नहीं, बल्कि कौमियत की है." अब्दुल्ला अजीज ने लोगों से सवाल किया, "क्या भारत में इतने लोग लापता होते हैं जितने पाकिस्तान में होते हैं?"






भारत की कार्रवाई से सहमा पाकिस्तान


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की. भारत ने एयरस्पेस बंद करने के साथ-साथ सिंधु जल समझौते को भी सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्ते भी खत्म कर लिए हैं. इस कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान को अंदेशा है कि भारत उस पर हमला कर सकता है और युद्ध की स्थिति बन सकती है. 


ये भी पढ़ें-


Pahalgam Terror Attack: मुश्ताक अहमद जरगर ने करवाया था पहलगाम में आतंकी हमला! कंधार हाईजैक के बाद मसूद अजहर के साथ हुई थी रिहाई