Lal Masjid Viral Video: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर स्थित लाल मस्जिद का है, जिसमें मौलाना और इमाम अब्दुल्ला अज़ीज गाजी भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान का साथ न देने की अपील कर रहे हैं. इमाम ने पाकिस्तान की आर्मी पर भी जमकर निशाना साधा है.
वीडियो में अब्दुल्ला अजीज गाजी कहते हैं, "भारत के साथ जंग कोई इस्लामी जंग नहीं, बल्कि एक कौमी (राष्ट्रवादी) जंग है. हिंदुस्तान में उतना ज़ुल्म नहीं है, जितना पाकिस्तान में है. क्या भारत में कभी लाल मस्जिद जैसा वाकया हुआ? अगर पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच जंग हो तो आप में से कितने लोग पाकिस्तान का साथ देंगे? हाथ उठाकर बताइए."
अब्दुल्ला अज़ीज ने लोगों से पूछे ये सवाल
उन्होंने आगे कहा, "बहुत कम लोग इस बात से सहमत हैं, इसका मतलब है कि लोगों में समझ आ रही है. मुद्दा यह है कि भारत-पाकिस्तान की लड़ाई इस्लाम की नहीं, बल्कि कौमियत की है." अब्दुल्ला अजीज ने लोगों से सवाल किया, "क्या भारत में इतने लोग लापता होते हैं जितने पाकिस्तान में होते हैं?"
इस्लामाबाद की मशहूर लाल मस्जिद ने भारत से युद्ध का समर्थन करने से साफ इंकार कर दिया है।
— कहा गया कि पाकिस्तान की लड़ाई इस्लाम के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद के लिए है, और यहां का अत्याचार भारत से भी ज़्यादा ख़तरनाक है। 😳 pic.twitter.com/mduNbc3EB9
— Manoj Singh (@PracticalSpy) May 5, 2025
भारत की कार्रवाई से सहमा पाकिस्तान
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की. भारत ने एयरस्पेस बंद करने के साथ-साथ सिंधु जल समझौते को भी सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्ते भी खत्म कर लिए हैं. इस कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान को अंदेशा है कि भारत उस पर हमला कर सकता है और युद्ध की स्थिति बन सकती है.
ये भी पढ़ें-
