Champions Trophy 2025 Virat Kohli: आईसीसी ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को रैंकिंग में फायदा हुआ है. कोहली ने एक स्थान की छलांग लगाई है. श्रेयस अय्यर को भी बैटिंग रैंकिंग में फायदा मिला है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. उसके लिए कोहली ने सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया. कोहली को इसका फायदा रैंकिंग में मिला है. अय्यर ने भी अच्छी पारी खेली थी.
अगर आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग पर नजर डालें तो शुभमन गिल बैटर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. गिल को 791 रेटिंग मिली है. पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन को एक स्थान का फायदा हुआ है. वे तीसरे पायदान पर आ गए हैं. वहीं कोहली को भी एक स्थान का फायदा मिली है. कोहली अब नंबर चार पर हैं. उन्हें 747 रेटिंग मिली है. रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर हैं.
वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप 10 में चार भारतीय खिलाड़ी -
श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रनों की अहम पारी खेली थी. वे इससे पहले भी कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. अय्यर को इसका फायदा रैंकिंग में मिला. वे आठवें पायदान पर आ गए हैं. अय्यर एक स्थान ऊपर आ गए हैं. अगर टॉप 10 की लिस्ट देखें तो इसमें भारत के चार खिलाड़ी हैं. शुभमन, कोहली, रोहित और अय्यर इस लिस्ट का हिस्सा हैं.
वनडे बॉलिंग रैंकिंग में शमी को मिला फायदा -
शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी की है. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल टॉप पर हैं. शमी ने 4 मैचों में 8 विकेट झटके हैं. उन्हें इसका फायदा रैंकिंग में मिला है. शमी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्हें तीन स्थान का फायदा मिला है.
यह भी पढ़ें : Steve Smith Retirement: सेमीफाइनल की हार का सदमा या कोई और कारण? स्टीव स्मिथ ने अचानक क्यों लिया संन्यास
