Vish Yog: मार्च महीने में शनि और चंद्रमा का बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. 29 मार्च को शनि देव गोचर करेंगे, लेकिन इससे पहले शनि चंद्रमा के साथ युति (Shani Chandra Yuti) बनाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब दो ग्रह किसी एक राशि में आ जाते हैं तो इसे ग्रहों की युति कहते हैं, जिससे शुभ या अशुभ योग का निर्माण होता है. ग्रहों की युति से बने योग का प्रभाव मानव जीवन को प्रभावित करता है.
शनि-चंद्रमा की युति से बनेगा विष योग (Shani-Chandrama Yuti)
कर्मफलदाता और न्यायधीश महाराज शनि फिलहाल कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं और 29 मार्च को मीन राशि में गोचर (Shani Gochar 2025) करेंगे. लेकिन शनि के मीन राशि में जाने से पहले गुरुवार 27 मार्च 2025 को चंद्रमा कुंभ राशि में संचरण करेंगे. ऐसे में कुंभ राशि में शनि और चंद्रमा की युति बनेगी, जिससे विष योग (Vish Yog) का निर्माण होता है. यह योग कई राशियों के लिए अशुभ साबित होगा. विष योग के नकारात्मक प्रभाव से धन हानि, खराब सेहत और पारिवारिक कलह-क्लेश की स्थिति बन सकती है. आइये जानते हैं 27 मार्च के दिन किन राशियों को शनि-चंद्र की युति से बनने वाले विष योग से सावधान रहने की जरूरत है.
विष योग बढ़ाएगा इन राशियों की टेंशन (27 march 2025 Vish Yog Impact)
- कर्क राशि(Cancer)- शनि-चंद्र की युति से विष योग का निर्माण आपकी राशि से अष्टम भाव पर होगा, जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है. सेहत को लेकर भी चिंतिंत रहेंगे. वाद-विवाद की स्थिति भी बन सकत है.
- वृश्चिक राशि (Scorpio)- आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर विष योग का बनना नुकसानदायक साबित होगा. इस समय सेहत से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है. वैवाहिक और पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा और नौकरी-व्यवसाय को लेकर भी चितिंत रहेंगे. इस समय माता की सेहत का ध्यान रखें.
- मीन राशि (Pisces)- विष योग का निर्माण आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा, जिससे कि आपको फूंक-फूंककर कदम बढ़ाने की जरूरत रहेगी. इस दौरान आप आरोप-प्रत्यारोप के दौर से गुजरेंगे और कार्यक्षेत्र में भी परेशानियां रहेगी. इस समय किसी तरह के निवेश से आपको बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Shani Gochar 2025: शनि का मीन राशि में गोचर किन 4 राशियों के लिए सावधान रहने का संकेत?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
