अभी हाल ही में हमें Sky Force के cast के साथ interview करने का मौका मिला.जिसमे हमने famous Akshay Kumar और Veer Pahariya से बात की. इसी बीच Akshay ने अपने sleep schedule का भी जिक्र किया. असल में Vivek Oberoi ने एक interview में Akshay kumar के strict sleep schedule के बारे में बताया था और कहा था कि वह अपने schedule से कभी भी compromise नहीं करते फिर चाहे वह किसी party में ही क्यों न हो. इसी बात पर Akshay ने कहा कि ,भले ही वह अपने sleep schedule को लेकर strict रहते हैं पर parties करने में भी उन्हें बहुत interest है और वह अपने घर में भी बहुत parties organise करते हैं बस फरक इतना होता है कि वह time से खतम कर दी जाती हैं.
