Ali Fazal Spotted At Airport With Daughter: अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) बॉलीवुड के पॉपुलर कपल है. दोनों 6 महीने पहले एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं. जिसका नाम उन्होंने ज़ुनैरा इदा फजल रखा है. अब हाल ही में अली और ऋचा अपनी प्रिंसेस के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. जहां एक्टर अपनी बेटी को कैमरा से बचाने के लिए एक फनी मोड में नजर आए. उनका वीडियो खासा वायरल भी हो रहा है.  


बेटी के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड बने अली फजल


अली फजल का ये एयरपोर्ट वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो को देख एक बार फिर फैंस अली के दीवाने बन चुके हैं. दरअसल इस वीडियो में अली अपनी लग्जरी गाड़ी से एयरपोर्ट पहुंचते नजर आए. वहीं गाड़ी से उतरने के बा अचानक अली गनमैन बनने की एक्टिंग करने लगते हैं. क्योंकि उनके साथ उनकी वाइफ ऋचा और बेटी भी होते हैं. अपनी बेटी को कैमरा से बचाने के लिए अली गाड़ी से उतरते ही हाथों से बंदूक वाला पोज़ देते हुए खड़े हो जाते हैं. उनका ये फनी अंदाज अब लोगों के दिलों को छू रहा है.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)




ऋचा ने हाथों से छुपाया बेटी का चेहरा


वहीं वीडियो में अली के बाद ऋचा चड्ढा अपनी बेटी को लेकर गाड़ी से उतरती हैं. जो जुनैरा का चेहरा अपने हाथों से छुपाती हुई नजर आई. वहीं जुनैरा इस दौरान बार-बार अपनी गर्दन उठाने की कोशिश करती दिखी. एयरपोर्ट पर अली जहां कूल लुक में दिखे. वहीं ऋचा एकदम सिंपल लुक में नजर आई.


ऋचा चड्ढा और अली फजल का वर्कफ्रंट


वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा मां बनने से पहले संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आई थीं. वहीं अली फजल को आखिरी बार पॉपुलर सीरीज 'मिर्जापुर 3' में नजर आए थे. एक्टर की पाइपलाइन में अभी 'रक्त ब्रह्मांड' और अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' है.


ये भी पढ़ें -


Shehnaaz Gill Birthday: बर्थडे पर बॉस लेडी लुक में नजर आईं शहनाज गिल, समुद्र किनारे केक काटकर मनाया जश्न, देखें तस्वीरें