चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हो रहे एक शो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स वसीम अकरम और यूनिस खान ने पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा का मजाक उड़ाया. उनका साथ उस शो के होस्ट ने भी दिया. इस शो पर इनके साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भी थे. दरअसल रमीज राजा ने एक टीवी शो में कहा था कि रोनाल्डो का डाइट प्लान नासा तैयार करता है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक उड़ा था.


रमीज राजा ने एक शो में बेतुका बयान दिया था. उन्होंने ऐसा दावा किया था कि पुर्तगाल के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का डाइट प्लान नासा (National Aeronautics and Space Administration) तैयार करता है. पहले भी उनका इस बयान को लेकर काफी मजाक बना था. अब वसीम अकरम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो रहे शो में उस बयान के जरिए फिर से रमीज राजा का मजाक उड़ाया.


वसीम अकरम और वकार यूनिस ने उड़ाया रमीज राजा का मजाक


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय जडेजा कुछ बोल रहे होते हैं कि तभी वसीम अकरम कहते हैं, "सुना है रोनाल्डो का डाइट प्लान नासा बनाती है" इस पर वह वहां मौजूद शो के होस्ट बोलते हैं कि हां एक बार कहा था. फिर वह वकार यूनिस से पूछते हैं कि किसने कहा था? 


वकार यूनिस बोलते हैं कि हां मैंने सुना तो था ऐसा कहा था. फिर पूछने पर कि किसने कहा था तो वकार बोलते हैं कि उन्होंने सिर्फ सुना था ये नहीं पता कि किसने कहा था. वसीम अकरम और वकार जोर से हंसने लग जाते हैं. अकरम जोर देकर पूछने कि भी कोशिश करते हैं कि किसने कहा था लेकिन वकार नाम नहीं लेते. दरअसल पता सभी को था लेकिन कोई नाम नहीं लेना चाहता था.






चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर पाकिस्तान


पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है लेकिन वही टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी. वह पहली मेजबान टीम बनी है जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कोई मैच नहीं जीत पाई. उसने पहला मैच न्यूजीलैंड और दूसरा भारत से हारा, उसका तीसरा मैच बांग्लादेश के साथ था जो बारिश में धुल गया था.