Who Is Ashish Sood? दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है. जहां एक ओर रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है तो इन सब के बीच एक नाम और है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं भाजपा के सीनियर नेता आशीष सूद की, जो दिल्ली की राजनीति में लंबे समय से एक्टिवली कम कर रहे हैं. 


पंजाबी समुदाय से आने वाले आशीष सूद के पास पार्टी में काम करने का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है. वे पार्टी के लिए गोवा और जम्मू कश्मीर, जैसे राज्यों में भी कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में गोवा भाजपा यूनिट के प्रभारी भी है.


कौन है आशीष सूद?


दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले आशीष सूद कॉलेज के दिनों से ही पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव थे. कॉलेज के समय से ही उन्होंने एबीवीपी जॉइन कर ली थी. एबीवीपी में रहते हुए ही उन्होंने कई पदों पर काम किया और अपनी अलग इमेज बनाई. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. यही नहीं उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन भी किया. 


RSS में भी अच्छी पकड़


आशीष सूद को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का करीबी माना जाता है. इसी के साथ-साथ उनकी पकड़ आरएसएस में भी अच्छी खासी है. वह भारतीय जनता युवा मोर्चा से लेकर प्रदेश ईकाई में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. 


पार्टी में कई पदों की संभाली जिम्मेदारी



  • आशीष सूद को 2003 में दिल्ली भारतीय जनता युवा मोर्चा का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया.

  • इसके बाद साल 2005 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए. 

  • साल 2008 में भाजपा के सेक्रेटरी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई. 

  • साल 2009 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई का महासचिव बनाया गया. 

  • साल 2012 में वह दक्षिणी दिल्ली से पार्षद चुने गए. 

  • साल 2013 में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली. 

  • 2014 में एक बार फिर दिल्ली भाजपा के महासचिव बने. 

  • 2014 में उन्हें दक्षिणी दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन मैं एजुकेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया. 

  • साल 2016 में एक बार फिर वह पार्षद चुने गए


यह भी पढ़ें- Parvesh Verma: केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा बने कैबिनेट मिनिस्टर, मंत्री पद की शपथ ली, विवादों से भी रहा नाता