अनुपमा फेम अद्रिजा रॉय ने बुधवार रात को बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में कई सितारे पहुंचे. अनुपमा के मेकर राजन शाही अपनी बेटी इशिका शाही के साथ पहुंचे. वहीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी नजर आईं.
अद्रिजा की पार्टी में सितारों की मस्ती
इस बर्थडे सेलिब्रेशन में सभी ने जमकर एंजॉय किया. अद्रिजा रॉय को गोल्डन स्ट्रैपलेस ड्रेस में देखा गया. उन्होंने अपने लुक को ग्लॉसी रखा. वहीं रुपाली गांगुली व्हाइट और ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिखीं.
राजन शाही को ब्लैक कलर के आउटफिट में देखा गया. वहीं इशिका भी ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखीं. सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें चर्चा में हैं. सभी ने जमकर डांस भी किया. अद्रिजा ने केक काटते हुए राजन शाही और रुपाली गांगुली को केक खिलाया. अद्रिजा का राजन और रुपाली के साथ स्पेशल बॉन्ड देखने को मिला.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पार्टी में नेहा हरसोरा, खुशी दुबे, भविका शर्मा जैसी एक्ट्रेसेस भी पहुंचीं. सभी ने अपनी प्रेजेंस से पार्टी में जान डाल दी.
View this post on Instagram
अद्रिजा रॉय की जर्नी
अद्रिजा रॉय शो अनुपमा में राही का रोल प्ले कर रही हैं. शो में वो रुपाली गांगुली की बेटी की किरदार में हैं. अद्रिजा को फैंस ने काफी पसंद किया. शो में रुपाली और अद्रिजा की केमिस्ट्री चर्चा में हैं. अनुपमा में अद्रिजा ने 2023 में एंट्री की थी.
अद्रिजा की बात करें तो वो कोलकाता से बिलॉन्ग करती हैं. उन्होंने बंगाली शो से करियर की शुरुआत की थी. वो बेदिनी मोलुआर कोठा में दिखी थीं. इसके बाद वो हिंदी शोज का हिस्सा बनीं. उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई. उन्हें जय काली कलकत्तेवाली, दुर्गा दुर्गेश्वरी, बिक्रम बेताल जैसे शोज में देखा गया. शो में इमली में वो लीड रोल में दिखीं. अद्रिजा की एक्टिंग को फैंस पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ में से किसका एडवांस बुकिंग में पलड़ा रहा भारी? आंकड़े देख हैरान रह जाएंगे
