Pakistani Citizen Drown: पश्चिमी अफ्रीका के अटलांटिक तट के पास एक नाव के पलट जाने से 40 से अधिक पाकिस्तानियों के डूब जाने की आशंका है. यूरोप जाने वाले प्रवासी इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एपी ने शुक्रवार (17 जनवरी, 2025) को दी.
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मामले पर दुख व्यक्त किया और मानव तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया. गुरुवार (16 जनवरी, 2025) देर रात जरदारी की यह टिप्पणी स्पेन के प्रवासी अधिकार समूह वॉकिंग बॉर्डर्स के दिए गए बयान के बाद आई है. बयान में कहा गया था कि कैनरी द्वीप समूह की ओर जाते समय 50 लोगों की मौत हो गई और उनमें से 44 पाकिस्तानी थे. इन प्रवासियों ने 2 जनवरी को अपना सफर शुरू किया था.
पाकिस्तानी पीएम ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी मौतों पर दुख जताया. पाकिस्तान ने कहा कि मोरक्को में उसके दूतावास से जानकारी मिली कि 80 यात्रियों को लेकर एक बोट मॉरिटानिया से रवाना हुई थी. इसमें कुछ पाकिस्तानी भी शामिल थे. ये बोट विवादित पश्चिमी सहारा में मोरक्को नियंत्रित बंदरगाह शहर दखला के पास पलट गई. बोट पर सवार लगभग सभी पाकिस्तानी पूर्वी पंजाब प्रांत के शहरों से थे. अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों के घरों पर रिश्तेदार इकट्ठा हो रहे हैं. कुछ बचे हुए लोग अब अपने परिवारों के संपर्क में हैं.
मानव तस्करों को लाखों रुपये देकर भेजा था यूरोप
पंजाब के दस्का में एक परिवार ने बताया कि उन लोगों अपनी प्रॉपर्टी बेचकर लाखों रुपए मानव तस्करों को दिए क्योंकि वे बच्चों को अच्छी नौकरी की तलाश में यूरोप भेजना चाहते थे. बोट में सवार एक शख्स की मां ने कहा कि उन्होंने कुछ बचे हुए लोगों के रिश्तेदारों से सुना था कि उनका बेटा जिंदा है, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. रजिया बीबी ने अधिकारियों से अपने बेटे का पता लगाने और उसे वापस लाने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: कुर्रम जिले में 35 वाहनों के एक काफिले पर रॉकेट से हमला, कितने पाकिस्तानी सैनिकों की गई जान, जानिए

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    