Petrol-Diesel Price: डायनामिक प्राइसिंग की वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव होता है. बता दें कि डायनामिक प्राइसिंग भारत में जून 2017 से लागू हुआ था, जिसके तहत हर रोज पेट्रोल के प्राइज को रिवाइज किया जाता है. जिसकी वजह से कुछ जगहों में पेट्रोल-डीजल की कीमत घटती हैं, तो कुछ जगह पर इनकें दामों में इजाफा होता है. आपको बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमत अपडेट की जाती है. आज शनिवार 10 मार्च 2025 को सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी गई हैं. अगर आप पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहे हैं तो एक नजर आज की कीमत पर डाल लें. आइए जानते हैं आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम क्या हैं.
आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, दिल्ली समेत अन्य मेट्रो सिटीज में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 105.01 रुपये और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.39 प्रति लीटर है.
अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 102.92 रुपये और डीजल 88.99 रुपये प्रति लीटर है. हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल 94.87 रुपये और 95.25 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत इन दोनों शहरों में 88.01 और 88.01 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल की कीमत 105.60 रुपये और डीजल की कीमत 92.43 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर है.
रायपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमत 100.5 और 93.50 रुपये प्रति लीटर है. जबकि चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर है. जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमत 99.91 रुपये और 94.71 रुपये प्रति लीटर है. रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत 97.86 रुपये और 92.62 रुपये प्रति लीटर है.
राजकोट में पेट्रोल की कीमत 94.24 रुपये और डीजल की कीमत 93.50 रुपये प्रति लीटर है.
मोबाइल पर ऐसे जानें पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमत
अगर आप अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं, वो भी घर बैठे तो अपने मोबाइल SMS के जरिए जान सकते है. अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. जिसके बाद कंपनी आपको मैसेज के जरिए आपके शहर के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल की कीमत की जानकारी दे देगी. अगर आप बीपीसीएल के कस्टमर हैं तो आप RSP लिखकर 9223112222 पर भेजकर पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट जानकारी ले सकते हैं.
कैसे घटते-बढ़ते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के प्राइस में जो बदलाव होते हैं, वो बहुत से अन्य कारकों पर डिपेंड करता है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है वर्ल्ड मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत. इसके साथ ही डिमांड स्पलाई, राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए टैक्स और रुपये-डॉलर के एक्चेंज रेट भी पेट्रोल और डीजल के प्राइज को काफी प्रभावित करते हैं.
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती की वजह से बर्बाद हो रहे एलन मस्क, 9 लाख करोड़ का हुआ नुकसान
