Missing US Plane Found : अमेरिका तटरक्षक बल ने शुक्रवार (7 फरवरी) को कहा कि पश्चिमी अलास्का से गुरुवार (6 फरवरी) को लापता हुआ एक छोटा अमेरिकी विमान दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिल गया. इस हादसे में छोटे कम्यूटर प्लेन के सवार सभी 10 लोगों की मौत हो चुकी है. यह कम्यूटर प्लेन नोम के पूर्वोत्तर क्षेत्र से 34 मील (करीब 55 किलोमीटर) पाया गया.


USCG ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस दुर्घटना को लेकर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में USCG ने कहा, “प्लेन में सवार 10 लोगों में 3 के शव प्लेन में पाए गए हैं. वहीं, बाकी 7 लोगों के शव प्लेन के अंदर होने की संभावना है. लेकिन दुर्घटनाग्रस्त प्लेन की हालत के कारण प्लेन के अंदर जा पाना फिलहाल अभी मुश्किल है.”


एजेंसी ने अपने पोस्ट में कहा, “USCG ने लापता विमान के मिल जाने के बाद अपने खोजी अभियान के समाप्त कर दिया है. प्लेन नोम के उत्तर-पूर्व भाग में 34 मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हालत में पाया गया.” उन्होंने आगे कहा, “विमान में सवार अन्य 7 लोगों का भी प्लेन के अंदर होने की संभावना है. लेकिन दुर्घटना के बाद प्लेन की हालत की वजह से फिलहाल इसके अंदर जा पाना मुश्किल हैं. हम इस दुर्घटना में पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं.”






उड़ान भरने के बाद प्लेन रडार से हो गई थी लापता


CNN की रिपोर्ट की मुताबिक, अमेरिकी विमान सेसना 208B ग्रैंड कैरवैन ने अलास्का के उनालकलीट शहर के स्थानीय समय के मुताबिक गुरुवार (6 फरवरी) को दोपहर 2:37 बजे नोम जाने के लिए उड़ान भरा था और उड़ान भरने के 39 मिनट के बाद रडार से गायब हो गया था. यह विमान बीयरिंग एयर द्वारा ऑपरेट की जाती थी, इसमें 9 यात्री और 1 पायलट सवार थे.


रिपोर्ट के मुताबिक, तटरक्षक बल के लेफ्टिलेंट कमांडर बेंजामिन मैकइंटायर कोबल ने कहा, “प्लेन ने उड़ान भरने के बाद किसी तरह की तकनीक खराबी हुई होगी, जिसके बाद उसके तेज रफ्तार और ऊंचाई से गिरने के कारण यह भयानक हादसा हो गया.”


रडार से विमान हो गया था लापता


गुरुवार को प्लेन के रडार से लापता होने के बाद लगातार इसके खोज के लिए अभियान चलाए जा रहे थे. हालांकि, खराब मौसम और कम अदृश्ता के बाधा के कारण कई घंटों तक चल खोजी अभियान के बाद विमान को दुर्घटनाग्रस्त हालत में पाया गया. जहां फायर फाइटर्स नोम से टॉपकोक तक जमीन पर खोजी अभियान चला रहे थे. वहीं अमेरिकी तटरक्षक बल के विमान हवाई क्षेत्र में खोजी अभियान चला रहे थे.


दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों को दे दी गई सूचना


नोम वोलेंटियर फायर डिपार्टमेंट ने कहा, “विमान में सवार सभी लोगों के पहचान को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन दुर्घटना के सभी पीड़ितों के परिवारों को सूचना दे दी गई है.” वहीं, अलास्का स्टेट ट्रूपर्स के लेफ्टिनेंट बेन एनड्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इस दुर्घटना में प्लेन में सवार सभी 10 लोग वयस्क थे.”


यह भी पढ़ेंः भारत से शेख हसीना ने यूनुस सरकार को ललकारा, बांग्लादेश ने इंडिया को लेकर कह दी बड़ी बात