Ahmedabad Plane Crash News: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई थी. इस पर हार्दिक पांड्या ने हाथ जोड़कर बेहद भावुक प्रतिक्रिया दी है. हार्दिक का रिएक्शन बयां कर रहा है कि उन्हें इस खबर से बहुत दुख पहुंचा है. बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान ने टेक-ऑफ किया, तभी यात्रियों को किसी दिक्कत का आभास होने लगा था. विमान एक मिनट भी हवा में नहीं टिक पाया और मेघानी नगर में क्रैश हो गया.


हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, "अहमदाबाद में हुए क्रैश के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. जो भी लोग इस घटना से प्रभावित हुए हैं, भगवान उन सभी को इस कठिन समय में ताकत दे." यह विमान 1-2 बजे के बीच क्रैश हुआ. जैसे ही विमान जमीन पर गिरा, बहुत देर तक जमीन से काला धुआं आसमान में उड़ता देखा गया. हार्दिक से पहले रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह और हरभजन सिंह समेत कई बड़ी हस्तियां इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया दे चुकी हैं. 


 






सीनियर पायलट सौरभ भटनागर ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि शायद बर्ड हिट की वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट के दोनों इंजन फेल हो गए थे. टेकऑफ में कोई समस्या नहीं आई थी, लेकिन ज्यादा ऊंचाई पकड़ने से पहले ही विमान नीचे गिरने लगा था.


पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि इस कठिन समय में सबको साथ रहने की आवश्यकता है. वहीं टेनिस की दिग्गज प्लेयर सानिया मिर्जा ने बताया कि जैसे ही उन्हें अहमदाबाद में हुई घटना के बारे में पता चला, तो उनके दिल को धक्का लगा था. वहीं दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने भी इस घटना पर दुख जताया है.


यह भी पढ़ें:


हरभजन सिंह का टूटा दिल, अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए