Anil Kumble On Team India Senior Players: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर शानदार अंदाज में आगाज किया. अब रविवार को भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. बहरहाल, इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने हेड कोच गौतम गंभीर को खास सलाह दी है. दरअसल, अनिल कुंबले चाहते हैं कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसले लें. अनिल कुंबले ने कहा कि आप कह सकते हैं उस कोच के लिए बेहद अहम टूर्नामेंट है, जिन्होंने टीम में बदलाव के लिए मुश्किल फैसले लिए, लेकिन बतौर कोच आपको मुश्किल फैसले लेने होंगे.
'आप चैंपियंस ट्रॉफी में हारे या फिर जीते, आपको अपने फैसले...'
अनिल कुंबले चाहते हैं कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले अहम फैसले लें, क्योंकि इस टूर्नामेंट में महज 2 साल का वक्त रह गया है. इसके अलावा पूर्व लेग स्पिनर का मानना है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है. इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम में बड़े बदलाव संभव है. अनिल कुंबले ने कहा कि आप चैंपियंस ट्रॉफी में हारे या फिर जीते, आपको अपने फैसले जल्द से जल्द लेने होंगे.
'वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए...'
अनिल कुंबले कहते हैं कि आपको लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अपनी रणनीतियों पर काम करना होगा. खासकर, वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. आप चाहेंगे कि किसी वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट से पहले बतौर टीम कम से कम 20-25 मैच साथ खेलें. ऐसे में आपको हालात से वाकिफ होने में मदद मिलेगी. क्या आप चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर युवा खिलाड़ियों को तवज्जो देंगे? बहरहाल, गौतम गंभीर को यह फैसला लेना होगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच खिताब
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक- टॉप-5 में कितने भारतीय
