Gold Prices: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और संभावित ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंकाओं के बीच गुरुवार, 20 फरवरी को सोने की कीमतें ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गईं. सुरक्षित निवेश की तलाश में निवेशकों के बीच सोने की मांग बढ़ रही है और स्पॉट गोल्ड 0.5 परसेंट बढ़कर 2,945.83 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. आज सेशन की शुरुआत में यह 2,947.11 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया.
इस साल अब तक सोने की कीमतों में 12 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है और इसका रिकॉर्ड हर दूसरे दिन टूटता जा रहा है. गुरुवार को अमेरिकी सोना वायदा भी 0.9 परसेंट बढ़कर 2,963.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.
इतनी पहुंची सोने की कीमतें
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गई है. बुधवार को 99.9 परसेंट शुद्धता वाले सोने का कारोबार 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि 99.5 परसेंट शुद्धता वाले सोने की कीमत ने 50 रुपये की उछाल के साथ 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बुधवार को ट्रंप के यह कहने से कि वह अगले महीने या उससे पहले लकड़ी, वाहनों, सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स पर टैरिफ लगाएंगे, निवेशकों में डर और बैठ गया है. कॉमेक्स (Comex) गोल्ड फ्यूचर्स में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 36.81 डॉलर या 1.25 परसेंट बढ़कर 2,972.91 डॉलर प्रति औंस के नए लेवल तक पहुंच गया है.
चांदी की भी बढ़ती जा रही कीमतें
चांदी की कीमतें भी बुधवार को बंद भाव 99,600 रुपये प्रति किलोग्राम से आज 700 रुपये बढ़कर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. इस बीच, MCX पर अप्रैल में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 86,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च में डिलीवरी होने वाले चांदी का वायदा भाव 1,224 रुपये या 1.27 परसेंट बढ़कर 97,630 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया. एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 2.08 परसेंट की बढ़त के साथ 33.73 डॉलर प्रति औंस हो गया.
ये भी पढ़ें:
इन 5 शेयरों में जमकर पैसा लगा रहे हैं विदेशी निवेशक, हर क्वार्टर के बाद बढ़ाई हिस्सेदारी
