Israel-Gaza War: इजरायल ने मंगलवार (18 मार्च 2025) को गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर भारी हवाई हमला किया. इस साल 19 जनवरी को युद्धविराम शुरू होने के बाद यह पहला बड़ा सैन्य अभियान है. यह नया हमला इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम वार्ता के विफल होने के बाद किया गया है. इजरायल की ओर से गाजा में किए गए हमले हमास सरकार के प्रमुख और शीर्ष अधिकारी के मौत की भी पुष्टि हुई है.
हमास के शीर्ष अधिकारियों की मौत
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के एयरस्ट्राइक में हमास सरकार का प्रमुख इस्साम अल-दालिस सहित कई शीर्ष अधिकारियों की मौत हो गई. हमास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमलों में आंतरिक मंत्रालय के प्रमुख महमूद अबू वत्फा और आंतरिक सुरक्षा सेवा के डायरेक्टर जनरल बहजत अबू सुल्तान भी मारे गए.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सेना को हमास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इजराइली सेना ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व के निर्देशानुसार, आईडीएफ और आईएसए ने गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन के आतंकी ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए.
नेतन्याहू ने सैन्य कार्रवाई को उचित ठहराया
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बाद में सैन्य कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि हमास की ओर से हमारे बंधकों को रिहा करने से बार-बार इनकार करना, साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत स्टीव विटकॉफ और मध्यस्थों से प्राप्त सभी प्रस्तावों को अस्वीकार करना ही सैन्य कार्रवाई का कारण था. बयान में कहा गया कि इजरायल अब से हमास के खिलाफ ज्यादा सैन्य ताकत के साथ कार्रवाई करेगा.
इजरायल और हमास के बीच नया तनाव तब सामने आया है जब युद्धविराम के अगले चरण की शर्तों पर असहमति के कारण युद्धविराम वार्ता विफल हो गई. इजरायल ने तीन-स्तरीय समझौते के पहले चरण को आगे बढ़ाने की मांग की थी, जबकि हमास ने दूसरे चरण की ओर बढ़ने पर जोर दिया था.

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    