Israel Airstrike on Lebanon : इजरायल की वायुसेना ने गुरुवार (6 फरवरी) को लेबनान में फिर से एयर स्ट्राइक की है. इजरायली वायुसेना ने लेबनान के लितानी नदी के पास हिजबुल्लाह के दो सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि यह हवाई कार्रवाई हिजबुल्लाह के हथियारों के ठिकानों पर की गई है.
IDF ने दावा किया है कि लेबनान में सीरिया सीमा के रास्ते से हथियारों की तस्करी की कोशिश की गई है, जो मौजूदा युद्ध विराम का उल्लंघन है. इसके अलावा हिजबुल्लाह इन इलाकों में सैन्य ढांचा भी तैयार कर रहा है, इसलिए लेबनान पर हवाई हमला किया गया है.
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच फिलहाल युद्ध विराम समझौता लागू है और इजरायल का यह हमला इसी युद्ध विराम लागू होने के बावजूद हुआ है. ऐसे में युद्ध विराम के टूटने का भी अंदेशा पैदा हो गया है. फिलहाल दोनों देशों के बीच किसी नए समझौते के न होने से यह युद्धविराम 18 फरवरी तक ही जारी रहेगा. इजरायली सेना ने लेबनान पर आरोप लगाया कि हिजबुल्लाह सीरिया के रास्ते लेबनान में हथियार जमा कर रहा था, जो युद्ध विराम के खिलाफ था. इसलिए इजरायल ने हिजबुल्लाह के दो सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं.
हिजबुल्लाह पर इजरायल ने कौन से आरोप लगाए
इजरायल ने कहा कि युद्धविराम का मतलब होता है कि दोनों पक्ष लड़ाई बंद करने पर एक-दूसरे से सहमत होते हैं. लेकिन अगर कोई भी पक्ष किसी नियम को तोड़ता है तो इससे युद्ध विराम टूट सकता है. फिलहाल इस मामले में हिजबुल्लाह ने नियम तोड़े हैं. उसने हथियार इकट्ठा किए और सीमा पार से हथियार लाने की कोशिश की. इसलिए हमने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की कार्रवाई की.
उल्लेखनीय है कि इजरायल और लेबनान के बीच अक्सर तनाव बना रहता है. पिछले साल भी इन दोनों के बीच काफी तनाव की स्थिति देखने की मिली थी. इजरायल ने लेबनान पर भारी बमबारी भी की थी और युद्ध भी हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच युद्ध विराम समझौता लागू हुआ है.
यह भी पढ़ेंः नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को गिफ्ट किया ‘गोल्डन पेजर’, हिजबुल्लाह को लगेगी मिर्ची

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    