Israel airstrike in Beirut : इजरायल ने ईद के दौरान हिजबुल्लाह पर एक बड़ा हवाई हमला किया है. इजरायली सेना ने मंगलवार (1 अप्रैल) की सुबह बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एयर स्ट्राइक की. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार की सुबह हुआ यह हमला 4 महीने पहले लागू हुए युद्धविराम के बाद से लेबनान की राजधानी बेरूत में दूसरा बड़ा हमला है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायली हमले में मारे गए लोगों की पुष्टि की है. इसके अलावा कम से कम 7 लोगों के घायल होने की सूचना जारी की है.


हिजबुल्लाह के सदस्य पर इजरायली सेना ने साधा था निशाना


बेरूत में हवाई हमले के बाद इजरायली सेना (IDF) ने कहा, “इस हमले में हिजबुल्लाह के एक सदस्य पर निशाना साधा गया, जो इजरायल के खिलाफ हमलों की योजना बनाने में आतंकी संगठन हमास की मदद कर रहा था.” IDF ने कहा, “यह ऑपरेशन इजरायल के घरेलू खुफिया एजेंसी शिन बेट के डायरेक्शन में किया गया. जो शुक्रवार (28 मार्च) लेबनान से किए गए रॉकेट हमले के जैसा ही एक हमला था. हालांकि, हिजबुल्लाह ने इस हमले में शामिल होने से इनकार कर दिया था.”






इजरायल ने बिना किसी सूचना के कर दिया हमला


इजरायली सेना के बेरूत में हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं. जिसमें एक बड़ी बिल्डिंग नजर आ रही है. जिसका ऊपरे के कई मंजिलें इजरायली सेना के हवाई हमले से क्षतिग्रस्त हो गए और उसका पूरा मलबा बिल्डिंग के नीचे खड़ी कारों और अन्य गाड़ियों पर आ गिरा.






उल्लेखनीय है कि इजरायल ने बेरूत में बिना किसी पूर्व सूचना के ईद के दौरान हवाई हमला कर दिया. हालांकि आमतौर इजरायली सेना ने इसके पहले अपने सभी हमलों से पहले अलर्ट जारी किया था. इस हमले के पहले बेरूत के हे माडी पड़ोस में जेट्स की आवाजें सुनाई दी थीं, जिसके बाद हिजबुल्लाह के गढ़ कहे जाने वाले दहिएह में एक बिल्डिंग में हमला हो गया.