बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर के कुल 400 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iob.in पर विजिट करना होगा.
इस भर्ती के जरिए अलग-अलग राज्यों में नियुक्तियां की जाएंगी. सबसे ज्यादा भर्तियां तमिलनाडु में की जाएंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, वेस्ट बंगाल, पंजाब और ओडिशा जैसे राज्यों में भी पद उपलब्ध हैं. इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 30 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST और दिव्यांग (PH) वर्ग के उम्मीदवारों को सिर्फ 175 रुपये का शुल्क देना होगा.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा. सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, जिसमें कुल 140 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी. इसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. सामान्य वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 35% और आरक्षित वर्गों के लिए 30% तय किए गए हैं. गलत उत्तर देने पर एक चौथाई (1/4) अंक काटे जाएंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी?
सैलरी की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 48,840 से 85,920 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके साथ ही अन्य भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी जो बैंक के नियमों के अनुसार होंगी.
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iob.in पर जाएं. वहां Recruitment सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. अंत में फीस जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
यह भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके हर महीने इतने करोड़ रुपये कमा लेते हैं विराट कोहली, IITian की सैलरी भी पड़ जाएगी कम
