Munakka Side Effects : मुनक्का पोषक तत्वों का भंडार है. इसे खाने से शरीर को कई तरह के न्यूट्रिशन मिलते हैं. इसमें फाइबर, विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. यह ड्राई फ्रूट (Dry Fruit) शरीर को बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है. हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स कुछ लोगों के लिए यह खतरनाक हो सकता है. उन्हें इसे खाने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं किन-किन लोगों को मुनक्का (Munakka) खाने से परहेज करना चाहिए.




किन लोगों को मुनक्का नहीं खाना चाहिए?




1. डायबिटीज मरीज




मुनक्का खाने में मीठा होता है. इसमें शुगर की मात्रा अधिक होती है जो ब्लड शुगर को ट्रिगर कर सकती है, इसलिए डायबिटीज (diabetes) के मरीजों के लिए यह खतरनाक हो सकता है. उन्हें इसे अवॉयड करना चाहिए.




2. पाचन संबंधी समस्या वाले




ऐसे लोग जिन्हें पाचन से जुड़ी किसी तरह की समस्या है, उन्हें मुनक्का खाने से बचना चाहिए. दरअसल, मुनक्का में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन को खराब कर सकती है. इससे पेट में कई दिक्कतें (Digestive Problems) शुरू हो सकती हैं. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इर्र‍िटेबल बाउल सिंड्रोम हो सकता है. इससे गैस-दस्त या आंत में सूजन हो सकती है. 


यह भी पढ़ें : हेल्थ छोटे बच्चों पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा, इस तरह की डिलीवरी में माइक्रो प्लास्टिक का लिंक




3. एलर्जी वाले लोग




कुछ लोगों को मुनक्का खाने से एलर्जी (Allergies) हो सकती है, जो उनके सेहत के लिए ठीक नहीं है. अगर किसी चीज से पहले से एलर्जी है तो भी इस ड्राई से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए.




4. गर्भवती महिलाएं




गर्भवती महिलाओं (pregnant women) को भी मुनक्का नहीं खाना चाहिए. इसमें शुगर पाया जाता है, जो उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप प्रेगनेंट हैं तो इसे खाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.




5. दांतों की समस्या




मुनक्का खाने के दौरान दांतों में चिपक जाता है. अगर किसी को पहले से ही कैविटी या गम डिजीज है तो उन्हें मुनक्का नहीं काना चाहिए. अगर इसे खाते हैं तो तुरंत बाद दांतों को अच्छी तरह से ब्रश करें.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी