RR Kabel Q4 Results: कई कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे बेहद शानदार रहे और इसने शेयर बाजार में नई उम्मीद पैदा की है. ऐसी ही इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है आआर केबल. इसके शेयर सोमवार यानी 5 मई को करीब 17 प्रतिशत तक ऊपर उछल गए. इस कंपनी के सालाना आधार पर मार्च तिमाही में मुनाफा करीब 64 फीसदी बढ़ गया है. जबकि अगर रिवैन्यू की बात करें तो उसमें 26 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
इस कंपनी के शेयर पिछले साल मई में रिकॉर्ड हाई लेवल पर 1903.30 पर थे. हालांकि, उसके बाद पिछले करीब दस महीने में कंपनी के शेयर 60.57 फीसदी नीचे फिसलकर अप्रैल में 750.50 पर आ गए. ये इस शेयर के लिए अब तक सबसे निचला स्तर था. निचले स्तर के बाद संभले इस शेयर में 56 फीसदी की रिकवरी हुई है.
आरआर केबल के शेयर में आए इस तेजी का इन्वेस्टर्स ने खूब फायदा उठाया है. इसके शुद्ध मुनाफे की अगर बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के आखिरी तिमाही यानी 2025 के जनवरी से लेकर मार्च के बीच आरआर केबल का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 64 प्रतिशत उछलकर 129 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रिवैन्यू भी इस दौरान 2217 करोड़ रुपये हो गया, यानी इसमें करीब 26.4 फीसदी की उछाल देखी गई.
इसके अलावा, कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट की बात करें तो ये 193.5 करोड़ रुपये रहा यानी इसमें करीब 68.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली आरआर केबल कंपनी का 88 प्रतिशत रिवैन्यू सिर्फ वायर और केबल बिजने से आया है. सबसे खास बात है कि कॉपर की कीमतों के शानदार रुझान और इसका कैपेसिटी में हालिया विस्तार की वजह से इसके ग्रोथ में मदद मिली है. इसके अलावा अगर बात करे पंखे और स्विच जैसे फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स डिविजन की तो इसका ग्रोथ करीब 13 फसदी रहा है.
[डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.]
