Stock Market Today: पिछले दो कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बाद आज मंगलवार 20 मई 2025 को इस पर ब्रेक लग गया. शुरुआती कारोबार के दौरान सुबह करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 139 अंक ऊपर चढ़ा. जबकि निफ्टी भी 25000 के करीब जाकर खुला है. उसके बाद सेंसेक्स करीब 600 अंक टूटकर नीचे गिर गया. जबकि निफ्टी भी 24800 के नीचे चला गया. जिन कंपनियों के शेयर भारी दवाब में नीचे कारोबार कर रहे हैं वो बैंकिंग, ऑटो और फार्मास्युटिकल्स सेक्टर के शेयर हैं.


दो दिनों तक गिरावट


शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट देखने को मिला. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 271 अंक और टूट गया. जबकि मूडीज रेटिंग्स के अमेरिका की साख घटाये जाने के बीच वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया.


30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 271.17 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,059.42 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 366.02 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.35 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,945.45 अंक पर बंद हुआ.


दबाव में आईटी कंपनियों के शेयर


सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और अदाणी पोर्ट्स नुकसान में रहीं. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं.


अमेरिकी रेटिंग घटने का बाजार पर असर


लेमन मार्केट्स डेस्क एनालिस्ट गौरव गर्ग का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही. इसकी वजह कमजोर वैश्विक संकेतों, आईटी शेयरों में भारी बिकवाली और बढ़ती अस्थिरता  है. उन्होंने मूडीज ने अमेरिका पर 36,000 अरब डॉलर के कर्ज का हवाला देते हुए उसकी रेटिंग को घटाकर ‘एए1’ कर दिया है. इससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.


ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ा अपडेट! जानिए अब कितनी बढ़ सकती है सरकारी बाबुओं की सैलरी