एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम है. वास ने ये रिकॉर्ड साल 2001 में जिंबाब्वे के खिलाफ बनाया था. वास के इस रिकॉर्ड को 24 साल से कोई नहीं तोड़ पाया है. वास का ये रिकॉर्ड तोड़ना इतना आसान भी नहीं है. हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है.



एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज



  • चामिंडा वास



श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने जिंबाब्वे के खिलाफ साल 2001 में 8 ओवर गेंदबाजी कर, सिर्फ 19 रन देकर 8 विकेट झटक लिए थे. जिसकी वजह से श्रीलंका ने जिंबाब्वे को सिर्फ 38 रनों पर ऑलआउट कर दिया और मैच 9 विकेटों से जीत लिया. वास का ये रिकॉर्ड पिछले 24 सालों से कोई नहीं तोड़ पाया है.



  • शाहिद अफरीदी



पाकिस्तानी स्पिन ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. अफरीदी ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे. जिसकी वजह से पाकिस्तान ने ये मैच 126 रनों के बड़े अंतर से जीता था.



  • ग्लेन मैक्ग्रा



ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. मैक्ग्रा ने नामिबिया के खिलाफ साल 2003 में 7 ओवर गेंदबाजी कर, सिर्फ 15 देकर 7 विकेट हासिल किए थे. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने नामिबिया को 45 रनों पर ऑलआउट कर, मैच को 256 रनों से जीता था.



  • राशिद खान



अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. राशिद ने साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8.4 ओवर फेंककर, सिर्फ 18 रन देकर 7 विकेट झटक लिए थे. जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने ये मैच 63 रनों से जीता था.



  • वानिंदु हसारंगा



श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. हसारंगा ने साल 2024 में जिंबाब्वे के खिलाफ 5.5 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर सात बल्लेबाजों को आउट किया था. श्रीलंका ने जिंबाब्वे को 96 रनों पर समेट दिया और मैच को 8 विकेटों से जीत लिया.


यह भी पढ़ें-


राहुल द्रविड़ ने अचानक छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा