ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष और इस्लाम के जानकार मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ने सरकार से अखंड भारत बनाने की बात कही है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बदले में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की और कहा कि वह इससे बहुत खुश हैं. साजिद रशिदी का कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद का पेड़ है, जिसे काटना बहुत जरूरी है.
मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, 'हम अपनी सरकार से कहना चाहते हैं कि पाकिस्तान को नक्शे से खत्म कर दें. जब पाकिस्तान नाम का पेड़ ही कट जाएगा तो सारे राज्य हमारे पास आ जाएंगे. हमें अखंड भारत चाहिए, जैसे पहले विशाल भारत था, वैसे ही फिर चाहिए.'
मौलाना रशीदी ने कहा कि पहलगाम में जो कुछ हुआ था वो इतना निंदनीय और अफसोसजनक था कि उससे देश का हर नागरिक और खासतौर से मुसलमान बड़ा परेशान था. पाकिस्तान की इन हरकतों से पाकिस्तान नहीं बल्कि हिंदुस्तान का मुसलमान ज्यादा परेशान हो जाता है. उन्होंने कहा कि गलत काम पाकिस्तान करता है, जिहाद के नाम पर आतंकवाद वो फैलाते हैं और शक की निगाह से भारत के मुसलमानों को देखा जाता है, इसलिए हमने सरकार से मांग की थी कि ऐसा हमला उन पर किया जाए कि उन्हें याद रहे.
मौलाना रशीदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि बड़ी खुशी हुई कि ये जो कुछ हुआ. बड़ी खुशी हुई, जब पता चला कि नौ जगहों पर स्ट्राइक हुई और जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के कई ठिकाने तबाह कर दिए गए, लेकिन इस पर हमें बस नहीं है.
उन्होंने कहा कि हम सरकार से कहना चाहते हैं कि पाकिस्तान एक आतंकवाद का पेड़ है, जब तक ये पेड़ नहीं कटेगा, फल बराबर आता रहेगा इसलिए हम चाहते हैं कि पेड़ जड़ से कटे यानी पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से हटे, पाकिस्तान का वजूद खत्म हो तब जाकर आतंकवाद खत्म हो सकता है, तब जाकर हिंदुस्तान के मुसलमान को अमन और शांति मिल सकती है.
मौलाना रशीदी ने कहा कि हम अपनी सरकार से ये कहना चाहते हैं कि हम आपके लिए रिजर्व फोर्स की तरह हैं. अगर हमारी भी जरूरत पड़े तो हम भी सरहद पर जाकर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम नहीं चाहते कि पाक नाम के साथ आतंकवाद चलता रहे. उन्होंने कहा कि ये दहशतगर्दी है, जो किसी भी धर्म में खासतौर पर इस्लाम में कहता है कि एक इंसान को मारना पूरी इंसानियत को खत्म करने के बराबर है, तो कहां इस्लाम दहशतगर्दी की इजाजत दे सकता है.
मौलाना रशीदी ने कहा कि पाकिस्तान की हालत उस बच्चे जैसी है, जिसको एक थप्पड़ मारो तो वो बदला तो नहीं ले सकता, लेकिन कहता है कि एक और मार कर दिखा, फिर मार कर दिखा. पाकिस्तान के पास कुछ नहीं है, वो सिर्फ गीदड़भभकी देगा.
यह भी पढ़ें:-
'खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर', पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे एक्शन का राजनाथ सिंह ने दिया मैसेज

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    