Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करने के लिए मोदी सरकार ने 7 डेलिगेशन बनाए हैं, जिसमें सांसदों समेत कुल 51 लोगों को शामिल किया गया है. ये टीमें 32 देशों और यूरोपीय यूनियन का दौरा कर भारत की आतंक को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति को दुनिया के सामने रखेगी. सभी 7 टीमों में 11 तेज तर्रार मुस्लिम नेताओं को शामिल किया गया है, जो पाकिस्तान के नापाक इरादों को दुनिया के सामने रखेंगे. 


डेलीगेशन नंबर 1


जिस डेलिगेशन को बैजयंत पांडा लीड करेंगे उसमें निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम संधू, पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला और पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद शामिल हैं. ये प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगा. 


डेलीगेशन नंबर 2


इस ग्रुप को रविशंकर प्रसाद लीड करेंगे, जिसमें दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम नबी खटाना, अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य, पूर्व राजनयिक पंकज सरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर शामिल हैं. ये प्रतिनिधिमंडल यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क की यात्रा करेगा. 


डेलीगेशन नंबर 3


इस ग्रुप को जेडीयू नेता संजय झा लीड करेंगे, जिसमें पूर्व राजनयिक मोहन कुमार, पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद, हेमांग जोशी, जॉन ब्रिटास, बृज लाल, यूसुफ पठान और अपराजिता सारंगी शामिल हैं. ये प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और इंडोनेशिया की यात्रा करेगा. 


डेलीगेशन नंबर 4


इस ग्रुप को शिवसेना सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे लीड करेंगे. इसमें पूर्व राजनयिक सुजान चिनॉय, पूर्व मंत्री एसएस अहलूवालिया, मनन कुमार मिश्रा, सस्मित पात्रा, अतुल गर्ग, ईटी मोहम्मद बशीर और बांसुरी स्वराज का नाम शामिल है. ये प्रतिनिधिमंडल सिएरा लियोन, कांगो, लाइबेरिया और यूएई में की यात्रा करेगा. 


डेलीगेशन नंबर 5


इस ग्रुप को कांग्रेस सांसद शशि थरूर लीड करेंगे, जिसमें पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू, तेजस्वी सूर्या, मिलिंद देवड़ा, भुवनेश्वर कलिता, शशांक मणि त्रिपाठी, जीएम हरीश बालयोगी, सरफराज अहमद और शांभवी चौधरी का नाम शामिल है. ये टीम अमेरिका, पनामा, गुयाना, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा करेगी. 


डेलीगेशन नंबर 6


इस ग्रुप का नेतृत्व कनिमोझी करेंगी, जिसमें जावेद अशरफ, पूर्व राजनयिक मंजीव पुरी, अशोक कुमार मित्तल, प्रेम चंद गुप्ता, बृजेश चौटा, मियां अल्ताफ अहमद और राजीव राय के नाम शामिल हैं. ये प्रतिनिधिमंडल स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस की यात्रा करेगा. 


डेलीगेशन नंबर 7


सुप्रिया सुले के नेतृत्व में ये टीम मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. इसमें पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन, पूर्व मंत्री मुरलीधरन, आनंद शर्मा, लावु श्रीकृष्ण देवरायलू, अनुराग ठाकुर, मनीष तिवारी, विक्रमजीत साहनी और राजीव प्रताप रूडी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


Brooklyn Bridge Accident: मैक्सिकन नेवी का जहाज ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया! मचा हड़कंप, कई घायल, वीडियो वायरल