Hina Khan On Her Breast Cancer: हिना खान टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. फिलहाल हिना अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं वे ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज से जूझ रही हैं. इसके बावजूद हिना खान जिंदगी के हर पल को खुलकर जी रही हैं और दूसरों के लिए इंस्पिरेशन बन रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस फराह खान यूट्यूब वीडियो में शामिल हुई थीं. इस दौरान हिना खान ने अपने कैंसर को लेकर बात की और कहा है कि उन्हे पहले अपने कैंसर सिम्पटम्स को नजरअंदाज कर दिया था.


शुरू में हिना खान ने कैंसर के सिम्पटम्स को कर दिया था इग्नोर
वीडियो में हिना खान ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले अपने कैंसर के लक्षणों को यह सोचकर नजरअंदाज कर दिया कि यह सिर्फ एक इंफेक्शन होगा. दरअसल बिग बॉस में हिना खान की जर्नी को याद करते हुए, फराह खान ने पूछा था कि क्या उन्हें  पता था कि उन्हें कैंसर है. इस पर हिना ने कहा, ''नहीं. मुझे पता था कि कुछ गड़बड़ है, लेकिन मैं शूटिंग छोड़कर अपना टेस्ट नहीं कराना चाहती थी क्योंकि मुझे ये नहीं पता था कि इतना गलत है, आप रियली में इतना ज्यादा एक्सट्रीम नहीं सोच सकते कि...हां ठीक है कुछ टेस्ट करा लेंगे कोई नी, कोई इन्फेक्शन हो गया होगा...मेरे दिमाग में यही था. लेकिन हां, शूटिंग के दौरान मुझमें लक्षण दिखे थे.”


 





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)







स्टेज थ्री कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान
हिना खान  ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज थ्री से जंग लड़ रही हैं लेकिन वह मजबूत और पॉजिटिव बनी हुई हैं. इस मुश्किल टाइम में भी वह अपनी बातों और काम से दूसरों को इंस्पायर करती रहती हैं. वह हमेशा आशा फैलाने की कोशिश करती है और उनकी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट उनकी ताकत का एक और उदाहरण है.


बता दें कि हिना ने हाल ही में 4 फरवरी को मनाए गए विश्व कैंसर दिवस के मौके पर बोलते हुए अर्ली कैंसर डायग्नोज के महत्व पर जोर दिया. एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा कि कैंसर पेशंट के लिए टाइम पर ट्रीटमेंट बहुत जरूरी है. उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया था कि डायग्नोज होने के कुछ ही दिनों के भीतर उनका इलाज शुरू हो गया था.  हिना ने आगे कहा कि समय पर इलाज से उन्हें एहसास हुआ कि इतनी गंभीर बीमारी से निपटने में हर पल कितना कीमती है.


 





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Hina Khan Fanclub✨ (@thehinakhanera)







हिना खान प्रोफेशनल फ्रंट
बीमारी से लड़ने के बावजूद हिना खान खूब काम कर रही हैं. हिना को हाल ही में रुमान किदवई द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर गृह लक्ष्मी में देखा गया था. सीरीज बेतालगढ़ के काल्पनिक गांव पर बेस्ड है और एक सिंपल हाउसवाइफ लक्ष्मी (हिना) की कहानी है, जिसका जीवन अचानक बदल जाता है. अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए उसे मुश्किल ऑप्शन चुनने के लिए मजबूर किया जाता है, जो उसे अपराध और ड्रग्स की खतरनाक दुनिया में ले जाता है. इस शो में चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकार हैं.  गृह लक्ष्मी 16 जनवरी से EPIC ON पर स्ट्रीम हो रही है.



ये भी पढ़ें:-सलमान खान के जीजा का एयरपोर्ट पर दिखा रंगीन अंदाज, कलरफुल जैकेट के साथ येलो बैग लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आयुष शर्मा